April 24, 2024 6:33 pm

swatantraindialive7

श्वेता बनी सहायक प्राध्यापक

श्वेता बनी सहायक प्राध्यापक

मध्य प्रदेश जिला सीधी,
कु० श्वेता आम्रवंशी ने अपने मेहनत लगन के दम पर जिले का नाम रोशन किया है। श्वेता का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग वर्ष २०१७ के अन्तर्गत विधि के सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। आप को बताते चलें कि श्वेता की मॉ डॅा० चित्रा आम्रवंशी प्राध्यापक इतिहास, संजय गॉधी स्मृति शासकीय स्वाशासी महाविद्यालय सीधी एवं पिता श्रवण कुमार आम्रवंशी विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम सीधी हैं। श्री आम्रवंशी ने बताया कि श्वेता बाल्यकाल से ही अपने मॉ की भॉति प्राध्यापक बन कर समाज सेवा का सपना लेकर चल रही थी जो कि आज लगातार कई वर्षो के मेहनत के फलस्वारूप सपना साकार हो सका है। इस खुसी के मौके पर महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं इष्ट मित्रों की ओर से श्वेता को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी गई।
कु० श्वेता आम्रवंशी ने सिंधिया स्कूल ग्वालियर से स्कूल की शिक्षा तथा नेशनल लॉ युनिवर्सिटी नई दिल्ली से स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण कर नेशनल लॉ युनिवर्सिटी नई दिल्ली से ही पीएचडी कर रही हैं। श्वेता की इस उपलब्धि पर इष्ट जनों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

270 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post