March 29, 2024 4:05 pm

swatantraindialive7

सड़क नहीं बनने से ग्रामीणो में आक्रोश बेतिया

सड़क नहीं बनने से ग्रामीणो में आक्रोश बेतिया

बिहार जिला बेतिया सिकटाप्रखड के महेशडा पुल से सिकटाप्रखड को जोड़ने वाली पिच सडक जगह जगह टूट कर गठे में तब्दील हो गई है जिससे उस मागॅ से गुजरने वाली सभी सवारी वाहनों का आना जना बन्द हो गया है इतना ही नहीं वषाँ के दिनो में तो आम जनता को पैदल आना जाना भी मुश्किल हो जाता है बता दें कि यह सडक बेतिया से सिकटाप्रखड जाने के लिए बिस किलोमीटर की दूरी को कम कर देती है परन्तु प्रसानिक तथा जनप्रतिनिधी के उपेक्षा के कारण अभी तक नहीं बन सका है इतना ही नहीं यह सड़क दो दर्जन गावों को सिकटाप्रखड से जोड़ने का काम करती है जो सेतू के समान है तभी विहार के वर्तमान मुख्यमंत्री ने सिकरहना नदी पर पुल निर्माण करा दिए परनतु इससे क्या होगा जब सिकटाप्रखड जाने के लिए सड़क ही खराब है स्थानीय समाज सेवी दिपूयादव ई धरमेश कुमार मनिष यादव गागा यादव अमरेन्द्र पाण्डेय जालउदिन मियां रेयाज असारी गणेश पटेल रामअशिष मुखिया आदि कहना है कि अगर जल्द से जल्द उक्त सड़क का निर्माण नहीं करया जात है तो आने वाले चुनाव में यहा कि जनता मत वहिषकार करेगी निँरकार भास्कर

76 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post