March 28, 2024 3:41 pm

swatantraindialive7

देश आजाद होने के बाद भी भारत में लगी है अंग्रेजों की मूर्तियां

देश आजाद होने के बाद भी भारत में लगी है अंग्रेजों की मूर्तियां

बिहार जिला बेतिया देश के आजादी के बाद भी अगेरेजो कि स्मारक लगी है इस देश मेंबेतिया महारानी जानकी कुवर असपताल में आज भी देश को आजाद हुए बहतर शाल हो गये जिस देश पर अगेरेजो ने हूकूमत चलाए उसी देश में जिले के नामी सरकारी एम जेके अस्पताल में एक अगरेज शाशक एडवांड का स्मारक का होना हमारे भारतीय लोकतंत्र पर गहरा अधात पहुचाने के समान है वो भी ऐसे जगह जहा प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं वही हमारे नेता लम्बी लम्बी बाते देश के हित में करते पर इस ध्यान देने वला कोई नहीं की एक बिटिश हूकूमत के तानाशाह का स्मारक लगा है जो न समाजसेवक था न मानवता का रक्षक न धर्म रक्षक तो ऐसे अगरेज तनाशाह का स्मारक यहा पर होना हमे भारतीय होने बात कहने पर सर झूमने के समान है निँरकार भास्कर

96 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post