April 20, 2024 5:35 am

swatantraindialive7

बेतिया एम. जे.के अस्पताल (OPD) में चिकित्सक रहते हैं नादारत मरीजों में मची हाहाकार ।

बेतिया एम. जे.के अस्पताल (OPD) में चिकित्सक रहते हैं नादारत मरीजों में मची हाहाकार ।

निरंकार भास्कर /आदित्य कुमार दुबे ।

बिहार(बेतिया)-:
राज्य के पं चम्पारण जिला (बेतिया) स्थित एम. जे.के अस्पताल (OPD)में इन दिनों ओपिडी में कार्यरत चिकित्सक बराबर गायब रह रहे ।इसका सच जानने के लिए हमारे संवाददाता जब हास्पिटल पहुचे तो एक को छोड़ ,सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात नहीं थे । जब की ड्यूटी रजीस्टर पर कई के नाम दर्ज थे ।
इस सम्बन्ध में अस्पताल अधिक्षक(MJK अस्पताल 🚑 )से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी राजकीये मेडिकल कॉलेज के प्रचायॅ के जिम्मे है ।वही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि यह सब अस्पताल अधिक्षक के जिम्मे है । अब सवाल यह उठता है कि इस दोला पाती में मरीज परेशान हो रहे हैं ? क्या ? यह अस्पताल की व्यवस्था देखने के लिए कोई नहीं है? ये सभी कारणों से ही सरकारी अस्पतालो से आम जनता की भरोसा उठते जा रहा है ?वही ताजूब की बात यह है की इसी में कार्यरत चिकित्सक अपना निजी किलनीक इसी अस्पताल रोड मे चला रहे तथा वहां ये बराबर बैठ कर मरीजों को देख रहे हैं । तो यह पैसा कमाने का एक नया तरीका है तथा यह सरकारी तंत्र को धोखा देने के समान है। सरकार को चाहिए कि ऐसे चिकित्सको को चिन्हित कर उस पर रोक लगाये तो शायद गरीब तथा असहाय मरीजों को इसका फायदा मिल सकेगाे ।वही चिकित्सको को चाहिए कि वे भी मानवता का परिचय दे ।क्योंकि चिकित्सक भगवान का दूसरा नाम है ।

213 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post