April 20, 2024 3:06 am

swatantraindialive7

सीधी में आज निजी विद्यालय एसोशिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 7 मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन।

सीधी में आज निजी विद्यालय एसोशिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 7 मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन।

गांधी विद्यालय एवं सरस्वती विद्यालय नहीं रहें सामिल।

म.प्र. सीधी जिला अन्तर्गत सरकार के निजी विद्यालय फीस अधिनियम लागू करने का विरोध रहा सफल। जिले के गांधी विद्यालय एवं सरस्वती विद्यालय को छोड़कर बांकी सभी विद्यालय रहे बंद। माॅरीशन स्कूल, गणेश विद्यालय, सेमफोर्ड विद्यालय, जोत्स्ना विद्यालय एवं जिले के छोटे-बड़े सभी विद्यालय रहें बंद। अभिभावकों में एक ही दिन में बढ़ी वेचैनी। एसोशिऐशन ने कहा है कि शासन हमारी मांगों को शीघ्रतम पूरा नहीं करता है तो 5 सितम्बर 2018 से शिक्षक दिवस पर प्राइवेट स्कूल के सभी संचालक एवं प्राचार्य शिक्षक सम्मान समारोह का करेंगे वहिष्कार एवं शिक्षक दिवस से ही पूरे म.प्र. के प्राइवेट स्कूल अनिश्चित कालीन रहेंगे बंद। यह निर्णण प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन ने लिया है तथा ग्राम स्तर पर सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के साथ शासन द्वारा की जा रहीं मनमानी एवं तानासाही पूर्ण नियमों के विरुद्ध वार्ड एवं ग्राम स्तर पर अभिभावकों, पालको एवं जनता के बीच अपनी मांगों के समर्थन में जन-जागृति अभियान भी चलाएगी।

186 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post