April 20, 2024 3:38 am

swatantraindialive7

24 सितंबर से घर बैठे मोबाइल पर ही लीजिए ट्रेन का जनरल टिकट

24 सितंबर से घर बैठे मोबाइल पर ही लीजिए ट्रेन का जनरल टिकट

बिहार हाजीपुर टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल के सात क्षेत्रीय रेलों में यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 24 सितंबर से ही यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस दिन पूर्व मध्य रेल के साथ पांच अन्य क्षेत्रीय रेलवे में भी इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अब पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के किसी भी मंडल क्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर जाकर टिकट के लिए लंबी कतार में खड़ा नहीं होना होगा। यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा।

यात्री अपने एंड्रायड फोन से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। एप को ओपन करने के बाद जरूरी जानकारी डालने के बाद घर बैठे जनरल टिकट बुक की जा सकेगी।

176 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post