March 29, 2024 5:11 pm

swatantraindialive7

केंद्रीय विश्वद्यिालय को बंद करना विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़

केंद्रीय विश्वद्यिालय को बंद करना विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़

*बिहार मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दूबे ने कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को कुलपति द्वारा साइन डाई लगाकर बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है। वे सोमवार को मोतिहारी के मुंशी ¨सह महाविद्यालय के छात्रसंघ भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कुलपति पर कैंपस में नकारात्मक वातावरण तैयार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के गौरव को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। विद्यार्थी परिषद इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। हम इसका पूरजोर विरोध करते हैं। एबीवीपी हमेशा विद्यार्थियों के हित में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को नहीं खोला गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा करते हुए कहा कि वे महान देशभक्त थे। इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा की गई टिप्पणी ¨नदनीय है। लेकिन टिप्पणी की प्रतिक्रिया में प्रोफेसर के साथ हुई ¨हसा की भी कड़ी भ‌र्त्सना होनी चाहिए। कहा- उस घटना में विद्यार्थी परिषद का कोई कार्यकर्ता सम्मिलित नहीं था। तेज प्रताप यादव द्वारा घटना में विद्यार्थी परिषद के होने का दावा पूर्ण रूप से गलत एवं निराधार है। मौके पर बिहार विश्वविद्यालय प्रमुख नीरज कुमार, जिला संयोजक राजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम, जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार, एमएस कॉलेज छात्रसंघ महासचिव आशीष रंजन, उपाध्यक्ष सौम्या शरण, कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार, केविवि छात्र सौरभ कुमार एवं अनूप कुमार, एलएनडी कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष ऋषभ राज आदि उपस्थित थे।

194 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post