March 29, 2024 5:43 am

swatantraindialive7

सरकारी संरक्षण में बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के जिम्मेवार नीतीश मोदी इस्तीफा दे।

सरकारी संरक्षण में बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के जिम्मेवार नीतीश मोदी इस्तीफा दे।

बिहार मुजफ्फरपुर सरकारी संरक्षण में बालिका गृह उत्पीड़न कांड की बच्चियों के न्याय के लिए वामदलों ने बेतिया में बनाई मानव श्रृंखला। बालिका गृह कांड की जांच संबंधी रिपोर्ट के प्रकाशन पर रोक प्रेस की आजादी पर हमला है। बीच में सीबीआई एसपी को हटाना सरकार की बलात्कारियों , नेताओं अफसरों को बचाने की कार्यवाही है ।
भाजपा नेता मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खस्त करे सरकार।
बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के जिम्मेदार नीतीश मोदी के इस्तीफा, बालिका गृहकांड के पीड़ित बच्चियों के न्याय, आसारा होम की मृत महिलाओं की जांच। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रजिस्टर्ड 450 बच्चियों के वर्तमान पता बताने, बीच जांच में सीबीआई एसपी को हटाने, बिहार के सभी 110 शेल्टर होम की जांच कराने । साल में एक बार सभी शेल्टर होम कि सोशल ऑडिट कराने, बालिका गिरी कांड की जांच से संबंधित रिपोर्ट के प्रकाशन पर रोक लगाकर प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने,फर्जी अखबारों के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश सरकार द्वारा दी गई विज्ञापन राशि के घोटाला की जांच कराने। मंत्री मंजू वर्मा उसके पति चन्द्रेश्वर वर्मा को गिरफ्तार करने, भाजपा नेता मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने, बालिका गृह कांड में लिप्त राजनेताओं अफसरों को नीतीश सरकार द्वारा बचाने,इत्यादि से संबंधित मांगों को लेकर आज बेतिया में समाहरणालय चौक से स्टेशन चौक होते हुए छावनी की दिशा में मानव श्रृंखला वाम दलों के नेतृत्व में बनाया गया जिस में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अंत में संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर से देवरिया तक पटना से लेकर उन्नाव तक सभी जगहों पर बच्चियों महिलाओं को हो रही बलात्कार की घटनाओं में यह देखा गया है कि भाजपा की सरकार बलात्कारियों के संरक्षण में पूरी ताकत के साथ काम कर रही है भाजपा-जदयू जैसी पार्टियों से उनकी सरकारों से अपनी बेटियों को बचाने के लिए , न्याय दिलाने के लिए जनता को बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज यह मानव शृंखला है ।आने वाले दिनों में जनता को और बड़े-बड़े राजनीतिक आंदोलनों में सड़कों पर उतर कर भाजपा-जदयू की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, आज मानव श्रृंखला कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने गृह कांड की जांच से संबंधित खबरों के प्रकाशन पर रोक को प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने और लोकतंत्र पर हमला कहा। भाकपा जिला सचिव प्रभु राज नारायण राव ने कहा जब तक नीतीश-मोदी इस्तीफा नहीं देते बालिका गृह कांड की जांच ठीक से नहीं हो सकती और दोषियों को सजा नहीं मिलती। भाकपा जिला सचिव ने मंजू वर्मा उसके पति चन्द्रेश्वर वर्मा, भाजपा नेता मंत्री सुरेश शर्मा की गिरफ्तारी समेत सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बीच जांच में सीबीआई को हटाने की कार्रवाई को बलात्कारियों अफसरों को बचाने की करवाई बताया मानव श्रृंखला का नेतृत्व माले नेता मुख्तार मियां संजय राम जवाहर प्रसाद लालजी यादव ,मनबोध साह,धर्मनाथ कुशवाहा,सुरेन्द्र चौधरी,भाकपा नेता चांदसी,जगरनाथ यादव नाथ यादव, वहीद मियां शंकरराव वी के नरूला, प्रभुनाथ गुप्ता, नीरज बरनवाल, भाकपा नेता राधा मोहन यादव पूर्व विधायक रमाकांत दुबे केदार चौधरी गलु चौधरी कृस्नन्दन सिंह, अशोक मिश्र,ऐपवा नेत्री सोना देवी बेदामी देवी,मुवली देवी व अन्य नेताओं ने भी नेत्तृत्व किया।

113 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post