April 24, 2024 10:09 pm

swatantraindialive7

यश मेंस शॉप बना लूट का अड्डा

यश मेंस शॉप बना लूट का अड्डा

कपड़ा खरीदने से रहें सावधान ब्रांडेड कपड़े के नाम पर डुप्लीकेट कपड़ों की हो रही बिक्री

क्या आयकर विभाग ने यश मेंस शॉप को लूटने की दे रखी है छूट?

मध्यप्रदेश सीधी जिला मुख्यालय में संचालित यस मेंस शाप कपड़े की दुकान लूट का अड्डा बन गई है यहां ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और खुलेआम लोगों की जेब पर डकैती डाली जा रही है
ज्ञात हो कि सीधी शहर में कपड़े की कई दुकानें हैं जिसमें यश मेंस शॉप के संचालक अखिलेश गुप्ता द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर लोगों के साथ लूट की जा रही है बताया जाता है कि मुफ्ती सहित अन्य कंपनियों के कपड़े महज 2 माह भी नहीं चल रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या यश मेंस सॉप में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट कंपनियों के कपड़े बेचे जा रहे हैं और डुप्लीकेट लोगों स्टीकर लगाकर सीधी के पिछड़ेपन का फायदा उठाते हुए आम जनों की जेब पर डकैती डाली जा रही है कपड़ा खराब होने पर जब शिकायत की जाती है तो दुकान संचालक द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से जवाब दिया जाता है ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सीधी वासियों के लूट के लिए दुकान संचालित की गई है आए दिन यहां लोग शिकायत लेकर पहुंचते हैं दूसरी ओर कपड़े खरीदने के दौरान लोगों को ओरिजिनल बिल नहीं दी जाती है कोरे कागज पर ही कपड़े का रेट लिखकर रकम ली जाती है जबकि व्यापारिक दृष्टिकोण से सामान बिक्री पर रसीद देना अनिवार्य है और अब तो जीएसटी का बिल भी जरूरी हो गया कपड़ों में जीएसटी भी जोड़ कर लिया जा रहा है तो फिर अब क्यों बिल देने मे दुकानदार को पसीना छूट रहा है ऐसे में आयकर की भी चोरी यश मेंस शॉप के संचालक द्वारा खुले तौर पर की जा रही है बताया गया है कि रसीद इसलिए नहीं दी जाती है कि लोग उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने ना पहुंच जाएं कारण यह कि यहां कपड़ों में जितनी लूट की जा रही है ऐसा अन्य शहरों में कहीं भी नहीं हो रहा है सीधी में पिछड़ेपन का भी लाभ भरपूर उठाया जा रहा है किंतु यह कलाकारी ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है जिस तरीके से कपड़े के नाम पर यश मेंस शॉप के संचालक द्वारा लूट की जा रही है उसका खामियाजा भी दुकान संचालक को एक न एक दिन भुगतना पड़ेगा क्योंकि लूट से परेशान सीधी वासी अखिलेश गुप्ता के कारनामों से परिचित हो चुके हैं और अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है

365 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post