मोबाइल सेंटर में लोगों से हो रही है धोखाधड़ी।
मोबाइल सेंटर में लोगों से हो रही है धोखाधड़ी।
मध्य-प्रदेश जिला शहडोल बुढार के मोबाइल सेंटर वाले आम लोगों के साथ बड़े ही आराम से धोखाधड़ी कर रहे हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आलम ये है कि कोई कम कहा रहा है तो कोई ज्यादा, पर असवानी मोबाइल वाले ने तो हद ही कर दी, जो लोगों को 1 का 2 रेट बता कर उनके साथ धोखाधड़ी करने में भी नहीं कतरा रहे हैं। जिले में बुढ़ार थाना के अंतर्गत बुढ़ार नगर में फर्जी बिल बना कर मोबाइल सेंटर के लोग आम लोगों को लूट रहे हैं और कम कीमत के मोबाइल को भी ज्यादा रेट में बेचने का काम कर रहे हैं।
एक फरियादी है जो ओपीएम का निवासी है। चन्द्रशेखर सोनी ने बताया की दूसरे मोबाइल के दुकान मे इंटेल कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत 1150 रुपए बताया गया पर आसवानी मोबाइल सेंटर मे 1400 रुपए का दिया गया। जो की बिल भी फर्जी बना कर दिया गया। लेकिन इतना सब आंखों के सामने होने के बावजूद भी ना ही जनता जाग रही है और ना ही प्रशासन। ऐसे लोगों पर 420 का मुकदमा चलना चहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगो के कारण ही प्रशासन के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता है।