April 25, 2024 12:09 pm

swatantraindialive7

मिल बांचे मध्यप्रदेश का हुआ भव्य आयोजन ।

मिल बांचे मध्यप्रदेश का हुआ भव्य आयोजन ।

मध्य-प्रदेश जिला शहडोल बुढार
==========================
विकासखंड सोहागपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र करकटी के मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत्‌ शुक्रवार को संकुल केंद्र करकटी की सभी 30 शासकीय प्राथमिक एवं 12 माध्यमिक शालाओं में मिले बांचे मप्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
संकुल के अंतर्गत 103 वॉलेंटियर्स द्वारा शालाओं में जाकर पैराग्राफ रीडिंग, कविता, कहानी, प्रेरक प्रसंग एवं अपने अनुभवों आदि के माध्यम से बधाों को प्रेरित किया गया। मिल बांचे कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश रेडियो, टेलीविजन के माध्यम से प्रातः 11.30 बजे से 12.30 तक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए संबोधन हुआ। शाला स्तर पर वालेंटियर एवं एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य का स्वागत किया गया। प्रत्येक शाला मं एसएमसी की बैठक भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ने की रूचि जागृत करना तथा भाषा की समझ विकसित करना है। मिल बांचे मध्यप्रदेश का आयोजन में संकुल प्रचार्य दीपक निगम के निर्देश पर सभी संस्था प्रभारी एवं सभी शिक्षकों ने एवं जन शिक्षक जगत सिंह दोहरे एवं नंदी लाल कोल पहुंच कर वेलिंटियार के साथ छात्र छात्राओं को पुस्तक वाचन एवं कार्य को संपादित किये इसी क्रम में मिल बांचे मध्यप्रदेश वालंटियर से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया जिसमें सभी वालंटियर्स ने मिल बांचे मध्य प्रदेश फीडबैक में अपनी पूर्णता सहभागिता निभाई संकुल प्रचार्य दीपक निगम ने कहा कि मध्य प्रदेश मिल बांचे कार्यक्रम एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है जिसमें पुराने छात्र-छात्राओं एवं पुराने शिक्षक जो रिटायरमेंट हो चुके हैं उनको भी अवसर प्रदान होता है जिससे हम लोगों की मुलाकात होती है यह सुनहरा अवसर वास्तव में बहुत ही अच्छा है हम सभी लोगों को मिलकर मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए वही जन शिक्षक जगत सिंह दोहरे ने कहा कि बच्चे तो भगवान के रूप होते हैं हमें सिर्फ उनके साथ मधुर भाव से
उन्हें शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे वे आगे बढ़कर शिक्षक का ही नाम लेते हैं।

79 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post