April 23, 2024 11:41 am

swatantraindialive7

परीक्षा केन्द्र पर ही की गयी नमाज की व्यवस्था*

परीक्षा केन्द्र पर ही की गयी नमाज की व्यवस्था*

*बिहार मोतिहारी :* शहर के महाराजा हरेन्द्र किशोर कॉलेज में शुक्रवार को कौमी एकता व सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा उदाहरण पेश किया गया। कॉलेज में अभी मौलवी व फोकानिया की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज थी। ऐसे में प्राचार्य जे.सी. गिरि ने कॉलेज में ही मुस्लिम छात्रों के
लिए नमाज अदा करने की व्यवस्था करवा दी।
प्राचार्य ने बताया कि 544 परीक्षार्थियों की शुक्रवार को परीक्षा थी। नमाज के लिए परीक्षार्थियों को दूर नहीं जाना पड़े व उनकी परीक्षा बाधित नहीं हो इसके लिए कॉलेज में ही व्यवस्था की गयी। चादर आदि की व्यवस्था की गयी। इससे परीक्षार्थियों में उत्साह दिखा। मदरसा इस्लामिया अंजुमन रेफाहुल मुस्लमिन रामपुर बैरिया के मौलाना जाहीद हुसैन ने जुम्मे की नमाज अदा करवायी। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की सराहना की। वैसे जानकारों का कहना है कि अमूमन मदरसा बोर्ड जुमे को परीक्षा रखता नहीं है। शायद इसी ख्याल से परीक्षा खत्म करने का नियत समय भी बारह बजे ही रखा गया था। नमाज की व्यवस्था में कॉलेज के प्रो. शफी अहमद अंसारी, प्रो. परवेज, सलाउद्दीन, सरोज कुमार, विश्वनाथ मिश्र, मनोज मिश्र, कमलेश मिश्र, हरिओम प्रसाद गुप्ता, संजय गोस्वामी, सुदामा ठाकुर आदि सक्रिय थे।

88 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post