April 25, 2024 6:01 pm

swatantraindialive7

भटहा और नकवेल गांव के लोगों ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध दिया CM को ज्ञापन।

भटहा और नकवेल गांव के लोगों ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध दिया CM को ज्ञापन।

मध्य प्रदेश जिला सीधी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत चुरहट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नगर के प्रवेश पर ही भटहा एवं नकवेल गांव के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में गांववासियों ने स्थानीय और जिला प्रशासन पे जानकी प्रसाद त्रिपाठी को सरकारी जमीन से बेदखल न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जानकी प्रसाद के रसूख के आगे जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है । नकवेल और भटहा गांव की सीमा के साथ छेड़छाड़ कर जानकी प्रसाद त्रिपाठी ने नवोदय समिति के शैक्षणिक संस्थान की बहुत बड़ी इमारत बना ली है। जिले से 2 बार टीम ने सीमा का सीमांकन करने का नोटिस दिया लेकिन इनके रसूख के कारण टीम नहीं पहुंची। गांव वालों का आरोप है इस नक्शे की छेड़छाड़ से न सिर्फ गांव की सीमा का विवाद उत्पन्न हो रहा है बल्कि सभी की जमीनों में विवाद की स्थिति बन रही है। नकवेल गांव के लोगों ने जन सुनवाई में कई आवेदन दिए। बेवा महिला ललिता यादव ने तो जन सुनवाई में डिये अपने आवेदन को स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचने से पसहले गायब हो जाना बताया। ज्ञापन देने वालों में बेवा ललिता यादव, शिवमंगल सिंह पटेल, पुष्पराज शर्मा के साथ लगभग सभी ग्रामवासी थे।

75 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post