March 29, 2024 7:20 pm

swatantraindialive7

कंप्यूटर बाबा ने वृद्ध आश्रम में सहयोग का दिया भरोसा

कंप्यूटर बाबा ने वृद्ध आश्रम में सहयोग का दिया भरोसा

मध्य प्रदेश जिला सीधी अंतर्गत मझौली:– मध्य प्रदेश शासन भोपाल में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा (सदस्य जन जागरूकता अभियान समिति योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन )द्वारा सीधी जिला के खंड मझौली अंतर्गत ग्राम ताला में संचालित कैलाश वर्ण वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के व्यवस्था हेतु हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
बताते चलें कि वृद्ध आश्रम के संचालक शिवामणि तिवारी ने अपने प्रेरणा स्रोत हठयोगी महाराज श्री रामचंद्र दास जी , श्री राम भरत आश्रम महू के साथ कंप्यूटर बाबा के आश्रम इंदौर में जाकर सौजन्य मुलाकात किए। एवं वृद्धाश्रम संचालन और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।संपूर्ण जानकारी लेने के बाद कंप्यूटर बाबा द्वारा आश्वासन दिया गया कि वृद्ध आश्रम में बेहतर व्यवस्था के लिए जितना हो सकेगा उतना सहयोग के लिए शासन और प्रशासन स्तर से प्रयास करेंगे।साथ ही आश्रम व्यवस्था को लेकर काफी सुझाव भी दिया गया।वही कहा गया कि सीधी जिला के लिए इस तरह के वृद्ध आश्रमों की आवश्यकता है। जिसका श्री गणेश ताला के आश्रम से कर दिया गया है ।इस बात को लेकर उनके द्वारा खुशी भी जाहिर की गई। और कहा गया कि इस तरह के आश्रम हर जिला में होना चाहिए।जहां ऐसे निराश्रित वृद्धजनों की सेवा और जीवन यापन की व्यवस्था सुचारु रुप से हो सके।जो कि समाज में रहते हुए भी स्वयं के जीवन को बोझ मान बैठे हैं।उनके लिए ऐसी व्यवस्था मानवता की मिसाल बने।

184 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post