April 24, 2024 1:45 am

swatantraindialive7

*कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने गौ रक्षा का दिया संदेश*

*कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने गौ रक्षा का दिया संदेश*

घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण) : आज देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 2 और 3 सितंबर को मनाया जा रहा है। उक्त अवसर भारत के प्रसिद्ध युवा रेत कलाकार मधुरेन्द्र ने बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन में रविवार को कुछ ही घंटो में रखें बालू पर भगवान कृष्ण की गौ सेवा उकेर अपनी कलाकृति के जरिये गौ रक्षा का संदेश संदेश दे दिया। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमर पड़ी। राहगीरों ने अपनी-अपनी सेलफोन में सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बताया कि कई बार कृष्ण जन्माष्टमी दो अलग-अलग दिनों पर हो जाती है जब-जब ऐसा होता है, तब पहले दिन वाली जन्माष्टमी स्मार्त सम्प्रदाय के लोगों के लिए और दूसरे दिन वाली जन्माष्टमी वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों के लिए होती है। मौके पर सैकड़ों लोगों ने मधुरेन्द्र कि कलाकृति का प्रशंशा कहा की इनकी सारी कलाकृतियाँ लाजवाब सी होती हैं।

71 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post