April 24, 2024 2:36 am

swatantraindialive7

हाथियों की तबाही के पीड़ितों को दस-दस लाख रूपए की सहायता राशि दी जाय- उमेश तिवारी।

हाथियों की तबाही के पीड़ितों को दस-दस लाख रूपए की सहायता राशि दी जाय- उमेश तिवारी।

मध्य प्रदेश जिला सीधी टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने जंगली हाथियों द्वारा मचाई जा रही तबाही को संजय टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग सीधी के निकम्मेपन का परिणाम बताते हुए मांग की है कि हाथियों द्वारा तबाह किए गए प्रत्येक ग्रामीणों को तत्काल 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाय। श्री तिवारी ने कहा है कि लगभग एक माह से जंगली हाथियों का झुंड सीधी जिले के विकासखंड कुसमी, मझौली एवं रामपुर नैकिन के कई ग्रामों में तबाही का तांडव कर रहे हैं पर जिम्मेवार संजय टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका सिर्फ तमाशबीन की है आज तक हाथियों के झुंड पर नियंत्रण एवं भगाने की कार्यवाही नहीं कर सके है। एक माह से प्रत्येक दिन हाथियों द्वारा 6 से 8 घरों को ध्वस्त किया जा रहा है, घरों में रखी सामग्री को नष्ट किया जा रहा है तथा अनाज को खा रही हैं एवं नष्ट कर रही हैं साथ ही सीधी जिले के तीन ग्रामीणों पर हमला करके हाथियों द्वारा बुरी तरह से घायल कर दिया गया है पीड़ित अपना उपचार रीवा एवं जबलपुर में करा रहे हैं। इसी तरह बनास नदी पार करके सीधी जिला से लगे शहडोल जिले के ग्राम जनकपुर के मानवेंद्र सिंह का घर ध्वस्त करने लगी शोर मचाने पर हाथियों ने मजिस्ट्रेट सिंह को जान से मार दिया तथा रिंकू सिंह और सुग्रीव सिंह का हाथ तोड़ कर घायल कर दिया गया उनका उपचार रीवा में चल रहा है। श्री तिवारी ने कहा है कि हाथियों द्वारा मचाई बर्बादी से पीड़ितों के मकान, सामान, खाद्यान्न सब कुछ नष्ट हो गया है भरी बरसात में प्रभावितों को रहने एवं खाने के लाले पड़ गए हैं। हाथियों के कहर से भयभीत होकर गांववासी अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु गांव छोड़कर भाग गए हैं। ग्रामीणों में भारी गुस्सा है शीघ्र ही तबाही की भरपाई एवं हाथियों पर नियंत्रण की कार्यवाही नहीं की गई तो अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

168 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post