April 24, 2024 8:47 am

swatantraindialive7

*बेतिया प्रखंड के कार्यालय पानी में डूबा*

*बेतिया प्रखंड के कार्यालय पानी में डूबा*

बिहार जिला बेतिया। प्रखंड के कई कार्यालय पानी के बीच में डूबा हुआ है ।जैसे सिविल सर्जन का कार्यालय ,बीआरसी, कौशल विकास केंद्र सहित कयी कार्यालयों के बाहर पानी लगा हुआ है जिसके कारण उनके कर्मचारियों को आने -जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।वही कर्मियों द्वारा जुगाड़ लगा कर पत्थर -ईट लगाया गया है और उसी के माध्यम से कार्यालयों में आना जाना हो रहा है ।इस संबंध में कौशल विकास केंद्र के संचालक ने कहा कि हम लोग कई दिनों से इस तरह के हालात से गुजर रहे हैं। चारों तरफ पानी लगा हुआ है जिसके कारणआने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। वही सांप- बिच्छू के निकलने का भी डर लगा रहता है ।बारिश के कारण कार्यालय के पास पानी जमा हुआ है। थोड़ी सी बारिश में ही पानी लग जाता है जिसका समाधान आज तक नहीं हो पाया है ।वही इन कार्यालयों में आने- जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।कयी लोग तो पानी देखकर बाहर से ही वापस चले जाते हैं ।इस तरफ स्थानीय प्रशासन का ध्यान शायद अभी तक नहीं गया है ।यही कारण है कि अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष इस संबंध में नहीं जाना जा सका।

122 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post