April 20, 2024 11:37 am

swatantraindialive7

डीएम के निरीक्षण के दौरान बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ मिले अनुपस्थित

डीएम के निरीक्षण के दौरान बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ मिले अनुपस्थित

बिहार मोतिहारी।* जिलाधिकारी रमण कुमार गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वे करीब 11 बजे बनकटवा प्रखंड कार्यालय पहुंचे। डीएम के आने की सूचना पर प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया। सरकारी कर्मी जो समय पर प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच सके थे वे कार्यालय पहुंचने के लिए कसरत करते देखे गए। इधर डीएम ने पीएचसी, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय व कृषि कार्यालय की जांच-पड़ताल की। इस क्रम में बीएओ अनुपस्थित पाए गए। आवास सहायक का कार्यालय बंद मिला। आवास पर्यवेक्षक प्रिंस कुमार, कार्यपालक सहायक शैलेन्द्र कुमार, लेखापाल नवीन कुमार के अलावा कार्यालय परिचारी नंदकिशोर प्रसाद की हाजरी काटी गई। पीएचसी के निरीक्षण के बाद लोगों ने चिकित्सक की पदस्थापना की मांग को ले एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। वहीं मनरेगा कार्यालय में बीएफटी दिनेश्वर पासवान को छोड़कर बाकी सभी कर्मी अनुपस्थित थे। डीएम के आने के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य कर्मियों का आगमन हुआ। निरीक्षण के दौरान बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ रणधीर कुमार, सीडीपीओ पिंकी कुमारी अनुपस्थित मिले। कहा गया कि गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लोगों की सुनी समस्याएं, स्वच्छता का दिया संदेश प्रखंड कार्यालय से निकलते ही डीएम ने आम लोगों समस्याओं को सुनना शुरू कर दिया। इस दौरान आरटीपीएस में प्रमाण-पत्र लेने आए छात्रों की बात सुनी व उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इसी क्रम में राजेन्द्र यादव के दरवाजे पर नल-जल योजना के तहत पाइप व टंकी की जानकारी ली। सड़क पर तांगा चलाकर जा रहे छोटे बच्चे को तांगा छोड़ स्कूल जाने की नसीहत दी। कहा- तांगा को पिता के लिए छोड़ दो और तुम स्कूल वरना भविष्य में पछतावा होगा। इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य सड़क को छोड़ रेलवे लाइन के किनारे चलने लगे, जहां गंदगी का अंबार देख बिफर गए। फिर उमाकान्त प्रसाद व रमाकांत प्रसाद के घरों में जाकर शौचालय का निरीक्षण कर कई मुद्दों पर जानकारी ली।

247 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post