April 20, 2024 8:10 pm

swatantraindialive7

दोषी महाप्रबंधक पर नहीं हुई कार्यवाही तो 28 सितम्बर से अनशन पर बैठेंगें: पत्रकार संजय रैकवार

दोषी महाप्रबंधक पर नहीं हुई कार्यवाही तो 28 सितम्बर से अनशन पर बैठेंगें: पत्रकार संजय रैकवार।

म.प्र. सीधी जिले के जाने माने पत्रकार संजय रैकवार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अगर 28 सितम्बर के पहले अयोध्या प्रसाद पाण्डेय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई तो 28 सितम्बर से जिला शहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी के मुख्यालय के सामने पीपल के वृक्ष के नीचे अनशन एवं धरने पर पत्रकार संजय रैकवार मजबूर होकर बैठेंगें अनशन। आप को बताते चले हिन्दुस्तान के लोकतंत्र में सभी को अपना हक मांगने का अधिकार है यदि किसी की मांग पूरी नहीं होती है तो अनशन या आमरण अनशन के माध्यम से अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने का तरीका हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है ऐसा ही एक मामला सीधी के एक साप्ताहिक अखबार के संपादक संजय रैकवार का मामला संज्ञान में आया हैं। शहकारी केंन्द्रीय मर्यादित सीधी के बैंक में महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद पाण्डेय के द्वारा अवैध नियुक्ति/पदोन्नति एवं ऋण वितरण में व्यापक रुप से गड़बड़ घोटाले का बीते दिनों पहले संजय रैकवार द्वारा किया गया था। जिसके कारण श्री रैकवार को फर्जी मुकदमें में फंसाया गया था और श्री रैकवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। श्री रैकवार ने कलेक्टर सीधी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी को पत्र लिखकर अपनी बात बता दी हैं। भोपाल के आयकर विभाग के यहां तथा लोकायुक्त सहित सी.एम. हेल्प लाइन में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि सी.एम. हेल्प लाइन में एल-4 में 300 दिन सें लंबित पड़ी हुई शिकायत का अब तक निराकरण न हो पाना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं।

70 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post