April 19, 2024 9:46 am

swatantraindialive7

*जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुखिया के निधन पर शोक की लहर*

*जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुखिया के निधन पर शोक की लहर*

*बिहार केशरिया।* जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य लालबाबू साहनी ने मंगलवार को पटना के इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे 70 वर्ष की आयु में नाती पोते से भारा पूरा परिवार को छोड़ दूनिया से अलविदा हो गये। गौरतलब हो कि उनका जन्म सन 1948 ईस्वी में केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा गांव में हुआ था उनका राजनीतिक क्षेत्र में काफी नाम था।वे केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा पंचायत के लगभग 34 वर्षो तक मुखिया रह कर क्षेत्र के जनता का सहयोग किया व सुदूर ग्रामीण इलाकों का सुदृढ़ क्षेत्र बना कर विकास किया।उन्होंने अपने जीवन काल में काफी लम्बे समय तक प्रखंड मतस्य जीवी सहयोग समिति के सचिव रहे तथा जिला मतस्य जीवी सहयोग समिति मे 15 बर्षों तक विराजमान रहे।इनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा प्रवान चढ़ा और हाजीपुर रेलवे के सदस्य बने।इनकी मृत्यु दिनांक 18 सितम्बर 2018 को इन्दिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पटना में तब हुई जब लोहरगांवा पंचायत ने मुखिया चूनकर पंचायत का प्रतिनिधित्व करने की कमान सौंपी थी।उन्होंने अपने पिछे अपनी पत्नी अमोला देवी तीन पूत्र छौ पूत्री सात नाती तीन नातीन दो पोता तीन पोती से भरा पूरा परिवार छोड़ गये।इनके निधन कि खबर सुनकर लोहरगांवा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।साथ ही जदयू पार्टी में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव वशील अहमद खां ने कहां कि इनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।इनके निधन पर केसरिया के सभी राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।शोक व्यक्त करने वालों में स्थानीय विधायक डा0 राजेश कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 हातिम खां,अभय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चून्नू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफानुल हक खां, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया बच्चूलाल यादव, मून्ना खां,अमजद अली खां उर्फ गूड्डू खां,विरेन्द्र कुमार यादव,भाजपा नेता रामशरण प्रसाद यादव,शम्भु महतो, भाकपा नेता राजेन्द्र सिंह, नेजाम खां, गया प्रसाद, नारायण किशोर प्रसाद, चौरसिया ध्रूव प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद,शिक्षक नेता सिताराम यादव, कामरेड फत्तेह खां,सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

72 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post