April 20, 2024 4:05 am

swatantraindialive7

सेविका-सहायिकाओं के हड़ताल पर जाने से अनुमंडलाधिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप।

सेविका-सहायिकाओं के हड़ताल पर जाने से अनुमंडलाधिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप।

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पश्चिम चंपारण के आह्वान पर वृहस्पतिवार को बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ीे केंद्रों के सेविका-सहायिकाएं अपनी पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रही।सेविका -सहायिका के हड़ताल पर रहने से केंद्र का संचालन ठप रहा।आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले तमाम छात्र केंद्र के बाहर बैठकर सेविका -सहायिका के घण्टो इंतजार कर वापस घर को चले गए। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सेविका -सहायिका के मानदेय में की गई बढ़ोतरी पर चर्चा करते हुए सेविका रमावती कुमारी ने बताया कि यह बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।उन्होंने अपने मांगो के सम्बंध में बताया की सभी स्कीम वर्क्स को न्यूनतम अठ्ठारह रुपए प्रति माह मानदेय देना,राज्य सरकार से हुई प्रेसवार्ता को लागू करना, सेविका -सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, बकाया मानदेय का अविलम्ब भुगतान करना,वेवजह पदाधिकारियों द्वारा सेविका को प्रताड़ित करने पर रोक लगाना, सेविका-सहायिका के सेवानिवृत्त होने के पश्चात पाँच हजार रुपए का प्रति माह पेंशन देना,सेवा अवधि में मृत सेविका -सहायिका के परिजनों को चार लाख रुपए का बीमा राशि का भुगतान करना आदि हमारी मांगे है ।जो सरकार को माननी ही होगी।उन्होंने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे अविलम्ब नही मानी तो हम सभी सेविका -सहायिका आगामी दस अक्टूबर से सत्ताईस नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर केंद्र जा संचालन करेंगे। उसके बाद 28 नवंबर को राज्यभर की हजारों सेविका -सहायिकाएं पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री का घेराव करके अपने समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगीं।

76 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post