April 20, 2024 7:39 pm

swatantraindialive7

बेतिया प्रशासन छावनी मे तब्दील हुआ मुहर्रम का आखाड़ा

बेतिया प्रशासन छावनी मे तब्दील हुआ मुहर्रम का आखाड़ा

बिहार जिला बेतिया :- जिला प्रशासन क़ी चौकसी व देखरेख में निकाला गया मोहम्मद हसन हुसैन की याद मे तथा शहादत मे मुहर्रम का आखाड़ा ।मुहर्रम का आखाड़ा कालीबाग, जमदरटोला, घुसुकपुर,छावनी, बस्वरिया, बसन्तटोला, मांसाटोला,नाज़नीन चौक, द्वारदेवी चौक आदि जगहों से निकाला गया इस मुहर्रम के जुलुस मे युवाओं , छोटे बच्चे, बुढ़े ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस साल अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन काफी संख्या में देखने को मिला ।बाज़ारो मे भी दुकानदार इस साल शस्त्र का बिक्री खुब किये । मुस्लिम महिलाओं ने भी अपने बच्चों की लिये खुब बढ़चढ़ कर अस्त्र शास्त्र खरीदते हुये नज़र आई। मुहर्रम के जुलुस मे कई मुहल्ले से झाकिया भी देखने को मिला जो सराहनीय रहा बच्चे मेल का भी आनन्द लिये कई जगहों पर छोटे बच्चों के लिये झुला लगे थे जो खूब आनन्द उठाया। गरीब ठेले वाले दुकानदार ने भी शान्ति के बीच अपनी दुकानदारी सुरक्षित पुर्बक चलाई,कही कही हल्का झड़प हुई जो प्रशासन के मुस्तेदी से असमाजिक तत्वों पर काबू कर लिया गया और प्रशासन को धन्यवाद देते हुये मुहर्रम का आखाडा शांति पूर्वक सम्पन हुआ तथा मौसम ने भी हल्की बारिश से सभी को ठंडा कर दिया जो ऊपर वाले का भी करिश्मा कहा जायेगा।

86 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post