March 29, 2024 12:21 am

swatantraindialive7

बगहा दो प्रखंड परिसर में पोषण मेला का हुआ आयोजन ।

बगहा दो प्रखंड परिसर में पोषण मेला का हुआ आयोजन ।

बिहार बगहा दो प्रखंड परिसर में शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिन सभी आंगनबाड़ी सेविकाएँ एवं पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रही । बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । जिसके तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया है । पोषण मेला में 6 माह से 5 साल तक के बच्चों ,गर्भवती ,धात्री महिलाओं के पोषण सम्बन्धी जानकारियां दी गयी । उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओ द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित की गई है।उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को अन्नाहार के शुरुआती दौर में दाल का पानी ,तेल मसाला रहित हरि शब्जी का रस खिलाना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं गर्भावस्था के दौरान दाल,फल व सब्जी का उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए। जिससे उनका स्वास्थ ठीक रहेगा और बच्चा कुपोषण से मुक्त रहेगा। पोषण मेला में पर्यवेक्षिका बंदना पांडे,बेबी सिंह,आरती गुप्ता,प्रीति कुमारी सहित सभी पर्यवेक्षिकाएं और आंगनबाड़ी सेविकाए मौजूद रही ।

81 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post