March 29, 2024 5:39 pm

swatantraindialive7

शहडोल जिले के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का नहीं खुलता ताला

शहडोल जिले के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का नहीं खुलता ताला

मध्य प्रदेश शहडोल जिला अंतर्गत घुनघुटी से लगी कई ऐसे ग्राम पंचायत जहां उप स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है लेकिन ताला लगा हुआ साबित हो रहा है जैसे काचोदर, तिमनी, चांदपुर, बड़ी तुमी, छुट्टी , जैसे अन्य जगहों में उप स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटका हुआ साबित हो रहा है वहीं यहां कई सालों एवं महीनों से उप स्वास्थ्य केंद्र बना के खड़ा कर दिया गया है लेकिन यहां डॉक्टर कंपाउंडर की जगह गाय बैल रहती हैं वही गांव के सरपंच छोटे लाल ने बताया है कि हमने कई बार अधिकारियों को लेटर दे चुका है कि यहां स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है लेकिन चालू नहीं हो रहा है हमारे गांव से 38 किलोमीटर दूरी शासकीय हॉस्पिटल में हम लोग भेजते हैं मरीजों को गांव से हॉस्पिटल ना होने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि पहले हॉस्पिटल नहीं था तो हॉस्पिटल की मांग किया लेकिन जब बनवा दिया गया तो चालू नहीं किया जा रहा वहीं दूसरी ओर तिमनी जैसी जगहों में उप स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स की बदौलत उप स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है जहां ना ही बिजली और पानी जैसी की सुविधा नहीं है वही बड़ी तुम्ही जहां उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर एक पुराना हाल था वहां आप उस स्वास्थ्य के नाम में कुछ भी नहीं रहा बड़ी तुम्ही जो कि उमरिया जिला से सटा हुआ जिला अनूपपुर वहां उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर एक कमरा बनवाया गया था जहां कई सालों से ताला लगा हुआ है वहीं बड़ी तुमि की सरपंच अनूप सिंह ने बताया है कि हमने अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने बोला है जल्द बनाएंगे हम

138 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post