April 24, 2024 11:50 pm

swatantraindialive7

बुढार जनपद पंचायत मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।।

बुढार जनपद पंचायत मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।।

मध्य-प्रदेश जिला शहडोल बुढ़ार
भ्रष्टाचार का आलम कुछ इस तरह से बढ़ चुका है की लोग मुख्यमंत्री के अप्रत्यक्ष दूरभाष सम्पर्क को भी मजाक बना कर खेल रहे हैं ,और अपने काले मन को सफेद चोले से ढँक लिए हैं, जिन अधिकारियोँ के पास मुख्यमंत्री दूरभाष शिकायत की जांच आती है उन्होंने ही इसे महज मजाक बनाकर रखा है,आलम यह है की बुढ़ार जनपद में स्थित ग्राम पंचायत नेमुहा में पदस्थ सचिव इस तरह से मुख्यमंत्री शिकायत और जनता के सांथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसका मिशाल शब्दों में बयाँ कर पाना शायद ही सम्भव हो और इन कर्मचारियों के हौसले इसलिए बुलन्द रहते हैं की इनके ऊपर बैठे हुए इनके आका का भी इनके भ्रष्टाचार में भरपूर योगदान रहता है, भले ही मोदीजी की आवास योजना जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है परन्तु इसकी आड़ में पंचायतों के सचिव और सीईओ ने कितना गबन किया है ये उनसे बेहतर कोई नही बता सकता , यही हाल ग्राम पंचायत नेमुहा में पदस्थ सचिव का है जिनके सहयोगी बुढ़ार जनपद सी ई ओ हैं जिनके कारनामे आप पढ़ें जनपद बुढ़ार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला शहडोल साथ ही कुछ नेताओं ने सीएम हेल्प लाइन को मजाक बना रखा है।

148 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post