April 19, 2024 10:35 pm

swatantraindialive7

*कांग्रेस से श्यामवती भाजपा से हीराबाई हो सकती हैं धौहनी विधानसभा प्रत्याशी*

राहुल सिंह गहरवार संस्थापक $ मैनेजिंग डायरेक्ट सीधी

सीधी जिले की आरक्षित विधानसभा धौहनी में बीते 15 साल से भाजपा विधायक का कब्जा रहा है लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में कुँवर सिंह टेकाम के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश देखा गया था यहां तक कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता भी नहीं चाहते थे कि कुँवर विधानसभा पहुंचे इसका सीधा कारण यह है कि कुँवर सिंह विधानसभा पहुंचने के बाद जनाकांछा रखने वाले गंभीर मुद्दों से दूरी बना लेते हैं चाहे मूसामूड़ी का भूमि अधिग्रहण का मामला हो या संजय टाइगर रिजर्ब का विस्थापन का मुद्दा हो आदिवासी बाहुल्य इस विधानसभा में आदिवासी काफी तंग परेशान हो जाया करते हैं। ऐसी स्थिति में जब बीते पंचवर्षीय हारते-हारते सीट बचा पाए थे अब देखना है कि इस बार संगठन क्या करता है बात कुछ भी हो लेकिन धौहनी में अबकी बार भाजपा से हीराबाई को टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर है हीराबाई की आदिवाशियों के बीच अच्छी खाशी पैठ है। और वह जनपद कुसमी की वर्तमान में अध्यक्ष हैं। ऐसा इसलिए कि इस बार कांग्रेस से श्यामबती सिंह को टिकट की चर्चा बलबती है इसलिए भाजपा भी मन बना रही है कि एक महिला के मुकाबले महिला को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए जिसका समाज मे अच्छा खासा प्रभाव हो अब देखना है आगे क्या होगा फिलहाल हीराबाई चर्चा में हैं।

203 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post