March 28, 2024 11:51 pm

swatantraindialive7

सीधी पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया गया मैराथन का प्रशिक्षण

सीधी पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया गया मैराथन का प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश सीधी जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीधी ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव में लगने वाले क़रीब एक सैकड़ा पुलिस अधिकारियों को जो चुनाव के समय पुलिस सेक्टर मोबाइल के रूप में कार्य करेंगे उनको उनके कर्तवय तथा चुनाव के दौरान किये जाने वाले कार्यों के बारे में ठोस जानकारी दी गई साथ ही चुनाव से संबंधित वलनरेबल मैपिंग ,क्रिटिकल मतदान केंद्र , पोलिंग स्टेशन लोकेशन इत्यादि के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई ,साथ ही चुनाव के दौरान अपने सेक्टर में सभी मतदान केंद्रों के भ्रमण तथा सेक्टर में आने वाले सभी गांवों में अवैध शराब की बिक्री , नशे के कारोबारियों पर ठोस कार्रवाई करने हेतु बताया गया साथ ही सेक्टर क्षेत्रों में गिरफ़्तारी वारंटियों तथा स्थायी वारंटियों की धर पकड़ हेतु बताया गया अंत में पुलिस अधीक्षकतरुण नायक द्वारा चुनाव से संबंधित क़ानूनी प्रावधानों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई तथा आचार संहिता लगने के पूर्व तथा बाद में कियेजाने वाले कार्रवाइयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई इस प्रशिक्षण से सभी पुलिस अधिकारी गण चुनाव संबंधी क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी व सेक्टर मोबाइल के संबंध में अभी से जानकारी प्राप्त कर काफ़ी ख़ुश दिखे तथा अभी से ही चुनाव के संबंध में कमर कसकर कार्य करने हेतु प्रेरित हुए । पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा चुनाव से संबंधित क़ानूनी प्रावधानों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई तथा आचार संहिता लगने की ओ प्रारंभ किए जाने वाले कार्रवाइयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा ,अनुभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट शैलेंद्र श्रीवास्तव , सभी थानों के थाना प्रभारी तथा सभी थाना व चौकी क्षेत्रों से उप निरीक्षक से लेकर परधान आरक्षक स्तर तक के अधिकारी सम्मिलित रहे

76 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post