April 20, 2024 11:52 am

swatantraindialive7

बिहार के सिकटा प्रखंड में शिक्षा का अलख जागता सन्त कबीर पब्लिक स्कूल

बिहार के सिकटा प्रखंड में शिक्षा का अलख जागता सन्त कबीर पब्लिक स्कूल

बिहार जिला बेतिया सिकटा प्रखंड के
सरगटिया शान्ति चौक पर स्थित सन्त कबीर पब्लिक स्कूल में अर्द्ध वाषिर्क परीक्षा परिणाम के अवसर पर जहां रगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं कार्यक्रम का उद्धाटन गौपालपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान जिला परीषद अजय कुशवाहा सिकटा प्रमुख नितिन कुमार सन्त बाबा मणीराम दास विधालय डाइरेक्टर धरमेश कुमार मनिष यादव समाजसेवी वीरबल यादव शर्मा पटेल दिपू यादव आदी ने दीप प्रज्वलित कर किया वहीं विधालय के बच्चों द्रारा आरे द्वारपाल सुदामा से कहदो साला मै साहब बन गया मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया लुगगी डान्स कला चश्मा आदि गितो पर भाव नित्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं देश भगती फिल्म इंडियन के नाटक पर आज के नेताओ की करतूत पर नाटक कर अमित कुमार बिरबल कुमार आदि ने खुब वाह वही लूटी तो बेतिया शाखा के बच्चों ने आज के युग में सरकारी शिक्षण संस्थानों में गिर रही शिक्षा स्तर पर हास्य नाटक कर लोगो को हँसा हँसा कर लोट पोट कर दिये इस तरह दर्जनों कार्यक्रम विधालय परिसर के बच्चों द्वारा की गई जिसमें अंकित कुमार गोल्डी कुमारी रोशनी कुमारी निर्जला कुमारी मुकेश कुमार समेत दर्जनों बच्चों द्रारा पेश किये गये कार्यक्रम सरहानिय रहे तो अपने सम्बोधन में आए अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि यह विधालय इस क्षेत्र में पहला विधालय है जो समाज में फैली कुरिती अशिक्षा तथा संस्कार पर जोर देकर राष्ट्रीय भावना प्रेरित करने समबधीत शिक्षा दे रहा है वहीं अन्त में विधालय के डायरेक्टर धरमेश कुमार मनिष यादव ने खुले मच से धोषण की गरीबी तथा असहाय बच्चों को विधालय परीवार निशुल्क शिक्षा देगा तथा बच्चों को इस तरह की शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी कि बच्चे अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बना सके शिक्षा में कही कोताही न हो इसका पुरा प्रयास किया जायेगा मच का सचालन रूपेश मिश्रा अजित गिरी ने किया तो वही परिक्षा में अव्वल आने वाल छात्रों तथा छात्र को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया मौके पर रामकुमार झा सुजित कुमार महेन्द्र कुमार ओमबाबू प्रजापति निरज कुमार सुशील कुमार शेषनाथ यादव शिबू कुमारी गुडिया कुमारी आशा वर्मा अनिता देवी रुपावली कुमारी रुपेश मिस्रा खुशबु कुमारी अखिलेश सिंह गणेश पटेल संजय कुमार रामशिष मुखिया आदि मौजूद रहे

68 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post