April 25, 2024 9:38 am

swatantraindialive7

सीधी जिला के सिहावल विधानसभा क्षेत्र में जातिय आॅकड़ा पर स्वतंत्र इंडिया लाईव 7 की रिपोर्ट ।

सीधी जिला के सिहावल विधानसभा क्षेत्र में जातिय आॅकड़ा पर स्वतंत्र इंडिया लाईव 7 की रिपोर्ट ।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र में क्या कहते है जातिय आॅकड़े ।

ऐसे है सिहावल की राजनैतिक तस्वीर।

इन जादुई आॅकड़ों को पक्ष में करने पर तय होंगें सत्ता के रास्तें।

म.प्र. के सीधी जिला अन्तर्गत सिहावल विधानसभा के जातिय आॅकड़ों के अनुसार-ब्राह्मण 20250, बनिया-6700, क्षत्रिय-15540, पटेल-17075, मुसलमान-17300, अन्य पिछड़ा वर्ग-68814, एसटी-53901, एससी-25065 कुल 2,24,795 मतदाताओं के बल पर विधानसभा की सीढ़िया चढ़ी जाएंगी। सिहावल में 5 वर्ष कांग्रेस का विधायक है और वर्तमान में म.प्र. के राजनैतिक समीकरण जातिय वर्ग विभेद से जूझ रहा है जिसके कारण सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए इस समीकरण को अपने पक्ष पर करने के बाद ही सफलता अर्जित की जा सकती है। म.प्र. में चुनाव जनवरी के पूर्व तक हो जाने की पूर्ण संभावना है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस इस आॅकड़ें को कितना भुना पाती है ये तो वक्त आने पर ही साफ हो पायेगा।

237 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post