April 24, 2024 6:46 am

swatantraindialive7

बुढार नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 में आजीविका मिशन भवन 50 लाख लागत का हुआ भूमिपूजन

बुढार नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 में आजीविका मिशन भवन 50 लाख लागत का हुआ भूमिपूजन

मध्य प्रदेश शहडोल जिला अंतर्गत बुढार 50 लाख के भवन का हुवा भूमि पूजन
बुढार नगर परिषद वार्ड 7 अम्बेडकर नगर में 50 पचास लाख की लागत से ग्रामीण आजीवक मिसन से बिल्डिंग का भूमि पूजन हुवा कार्यक्रम में मुख्यातिथि मध्य प्रेदेश शासन के पूर्व मंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय जयसिंह मरावी अध्यक्षता बुढार नगरपरिषद के मिलनसार संघर्षसील अध्यक्ष माननीय कैलाश विसनानी विशिष्ट, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा जिला योजना समिती सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ,राकेश पाण्डे जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा महामंत्री ,संजय पाण्डे मंडल अध्यक्ष अर्जुन सोनी भाजपा मण्डलमहामंत्री एव विधायक प्रतिनिधि पुष्पराज सिह विधायक प्रतिनिधि आप सभी अतिथीयों के द्वारा भूमिपूजन हुवा उसके उपरांत सभी अतिथियों को मंचासीन किया गया वही सर्व प्रथम मंचसीनतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वही स्वागत भाषण बुढार res यस डी ओ आर के दुबेदी ने किए राकेश पांडे जी ने अपने भाषण कहा की क्षेत्र की विकास में एक ओर कड़ी जुड़ गईं है इस भवन के बन जाने से आजीवका के क्षेत्र के काम कर रही महिलाओं की अपनी स्वम कि बिभाग भवन हो जाय गा
वही कर्यक्रम के मुख्य अतिथि मरावी जी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग थीएक भवन की भाजपा सरकार की इस ग्रामीणआजीवका मिसन योजना से हमारे क्षेत्र की माताओ ओर बहनो को एक समुह बना कर आत्म निर्भर बना कर स्वम का व्यसाय स्थापित करवाते हैं औऱ साथ मे समाज के गरीब और बेरोजगारो को अपना खुद का रोजगार स्थापित होगा हमारी सरकार का यही संकल्प हैं समाज के अंतिम छोर के ब्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचाना एक सोच एक बिचारधारा सब का साथ सब का बिकास अंतिम में सभी उपस्थित अतिथीयों का आभार प्रकट किए बुढार जनपद सहायक यंत्री पी के लगरका
इनकी उपस्थित रही पार्षद बाबूलाल गुप्ता संतोष प्रजापती योगेंद्र सिह जुगुल मिश्रा बालमीक पाण्डे रामचंद्र कुशवाहा अशोक मरावी क्षत्रपाल कुशवाहा चन्द्रमोलिक दुबे तारा लखेरा अम्रता तिवारी नीता सिह res कॉन्ट्रक्टर परवाज खान आदि

92 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post