April 20, 2024 9:50 am

swatantraindialive7

*आजादी के 70 साल बाद भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला*अशोक चौधरी*

*आजादी के 70 साल बाद भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला*अशोक चौधरी*

बिहार जिला बेतिया। आजादी के 70 साल बाद भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है ।किसी के माई के लाल में दम नहीं कि आरक्षण को खत्म कर दें। हमारे नेता मुख्यमंत्री ने दलितों का बजट 38गुना बढ़ा दिया। उक्त बातें स्थानीय नगर भवन में शनिवार को दलित -महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री अशोक चौधरी चौधरी ने कही।वही उन्होंने कहा कि कोई नेता आया है तो वह है नीतीश कुमार वे दलितों के नस्ल को भी सुधारने का काम कर रहे है। वहीं हेमराज ने कहा कि संविधान लिखने वाला तो अच्छा लिख दिया लेकिन उसका संचालन करने वाला गलत लोग आ गए। जबकि अनुसूचित जाति- जनजाति आयोग बिहार के पूर्व सदस्य नंद किशोर चौधरी ने कहा कि दलित- महादलित को एकजुट रहना होगा और उससे हमें नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करना होगा। मौके पर पूर्व सांसद बैद्यनाथ महतो, प्रदीप सिंह, रविंद्र सिंह ,विजय कुमार, कैलाश बैठा, श्रीमान मिश्रा ,पूर्व विधायक मनोरमा प्रसाद ,अरुण माझी, सहीत कई विकास मित्र एवं टोला सेवक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

77 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post