April 24, 2024 6:26 pm

swatantraindialive7

एसडीएम चुरहट के कारनामे हो रहे उजागर जिला कलेक्टर पर भारी पड़ रहे हैं :अर्पित

एसडीएम चुरहट के कारनामे हो रहे उजागर जिला कलेक्टर पर भारी पड़ रहे हैं :अर्पित

मध्य प्रदेश जिला सीधी अंतर्गत चुरहट एस डी एम द्वारा कन्या विद्यालय की सरकारी जमीन को निजी करने के मामले में सन्नाटा क्यों पसरा हुआ है IAS अर्पित वर्मा पे कार्यवाही करने के नाम पे।
IAS अर्पित वर्तमा पे न कोई नियम लागू होता है और न कोई कार्यवाही।
खुद सरकारी जमीन को निजी करने के आरोप में फसने से बचने के लिए मुद्दे में किया वरिष्ठों को गुमराह।
खुद SDM ने सिविल न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए पूर्व एस डी एम के ही आदेश को कर डाला खारिज।
पहले पूर्व SDM के आदेश को खारिज किया जब कोई कार्यवाही नही हुई तो तहसीलदार की सीमांकन शक्तियों का अतिक्रमण किया और फिर कलेक्टर के आदेश को खारिज कर दिया।
SDM चुरहट पर कब होगी कार्यवाही जिसमें उन्होंने पटवारी, RI, पूर्व तहसीलदार, पूर्व एस ड़ी एम , व्यवहार न्यायालय के आदेशों को अनदेखा और खारिज करते हुए शासकीय कन्या विद्यालय रामकुड़वा की जमीन को सरकारी न मानते हुए निजी घोषित कर दिया और समस्त दस्तावेजों में उसे निजी दर्ज करने का आदेश दे दिया।

चुरहट में यह चर्चा आम है कि भू अर्जन के भ्रष्टाचार में जो आ रहा है उसमें सबका हिस्सा है इसलिए कुछ नही होगा SDM को।
अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है यह सब तो।

249 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post