April 23, 2024 1:12 pm

swatantraindialive7

*युवा शिव सैनिकों ने शाहिद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को याद कर श्रध्दांजलि अर्पित की*

शिव सेना युवा सेना द्वारा जिला कार्यालय में शाहिद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी को याद कर राष्ट्र गान के साथों साथ दो मिनट मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की इस बीच युवा शिव सेना जिला प्रमुख विवेक पाण्डेय जी ने बताया कि शाहिद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव लाहौर षड्यंत्र के मुकदमे में फासी की सजा दी गई थी तथा केवल 24 वर्ष की आयु में ही 23 मार्च 1931 की रात में उन्होंने अपने देश की आजादी के लिए हसते हसते इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया साथ साथ अंग्रेज़ी हुकूमत को यह डर था कि कही कोई बड़ा आक्रोश ना हो जाए इसलिए फांसी की सजा 24 मार्च को थी लेकिन डर की वजह से 23 मार्च को ही रात्रि में फांसी की सजा दे दी गई और रात्रि के अंधेरे में ही सतलुज नदी के किनारे हमारे देश भक्तों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया हमारे शहीद भगत सिंह जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए वे देश के समस्त शाहिदों के सिर मौर थे इसलिए हम युवाओं करो अपने शहीद आजम भगत सिंह जी राजगुरु सुखदेव जी के बलिदान को बेकार नहीं जाने देना है हम युवा सदैव अपने शहीद के पद चिन्हों पर चल कर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे चाहे वह राष्ट्र हित में हो पर समाज हित में हो साथ में हम खुश नसीब होंगे कि हम अपने देश और समाज के हित के काम तो आए इसलिए हमें अपनी जवानी बेकार नहीं जाने देना है
इस बीच मौजूद रहे युवा शिव सेना जिला प्रमुख विवेक पाण्डेय, युवा जिला सचिव कमलेश यादव, युवा जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल, युवा वॉर्ड प्रमुख रंजन भारती, युवा सह सचिव शिव कुमार साकेत, सौरभ सिंह यादव, लाला वर्मा, बबलू कुशवाहा, राजू खान, सूरज सहित कई युवा शिव सैनिक मौजूद रहे I

98 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post