April 25, 2024 4:43 pm

swatantraindialive7

*न नीतीश कुमार का केंद्र सरकार पर बड़ा तंज, कहा-कुछ लोग बैंक पैसा लेकर देश से भाग जाते हैं, जीविका बहनें कर्ज चुकाती हैं*

*न नीतीश कुमार का केंद्र सरकार पर बड़ा तंज, कहा-कुछ लोग बैंक पैसा लेकर देश से भाग जाते हैं, जीविका बहनें कर्ज चुकाती हैं*

*बिहार पटना*: इन दिनों भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिश्तों की तल्खी सामने आने लगी है। दो दिन पूर्व उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवाहन मंत्री नितीन गडकरी पर तंज कसा तो रविवार को उन्होंने मोदी सरकार को ही लपेटे में ले लिया। गठबंधन के साथी जब इस प्रकार अपनी कटुता के साथ मैदान में आ जाएं तो सहज समझा जा सकता है कि आगे क्या गुल खिलनेवाला है। सीएम नीतीश कुमार ने बापू सभागार में जदयू समाज सुधार वाहिनी के सामाजिक चेतना महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने का कि कुछ लोग बैंक का पैसा लेकर देश छोड़कर भाग जाते हैं, लेकिन जीविका की बहने बैंक से कर्ज लेकर उसे चुकाती है। संदेश साफ था कि केंद्र सरकार के दबाव में बैंक छोटे निवेशकों पर अपना विश्वास नहीं जता पाते और बड़े ग्राहक बैंक का पैसा लेकर विदेश भाग जा रहे हैं। सीएम के इस कथन पर सम्मेलन में जमकर ठहाके लगे औऱ तालियां बजी। नीतीश ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना पूरी पृथ्वी के विकास को अधूरा बताया। गरीब से गरीब की बेटी भी 12वीं तक की पढ़ाई अपनी ग्राम पंचायत में ही कर सके इसके लिये 15वें वित्त आयोग को बिहार की प्रत्येक पंचायत में प्लस टू स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी दिया है। मुख्यमंत्री ने महिला हितों की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि दुनिया में महिलाओं की आबादी आधी है तो उनको हर चीज में आधा हिस्सा क्यों नहीं मिलना चाहिए। महिला सशक्तीकरण से ही परिवार, राज्य, देश, मनुष्य और इस पृथ्वी का सशक्तीकरण है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिये जीविका के माध्यम से जल्दी ही राज्य में दो लाख महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा. आठ लाख समूह गठित हो चुके हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में महिला बाबू सभागार में पहुंची हुई हैं। सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, जदयू उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार, रंजू गीता समेत कई महिला नेता मौजूद रहे।

213 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post