March 29, 2024 6:29 pm

swatantraindialive7

विधान सभा चुनाव : इन सीटों पर हुआ था 20-20 क्रिकेट जैसा रोमांचक मुकाबला

विधान सभा चुनाव : इन सीटों पर हुआ था 20-20 क्रिकेट जैसा रोमांचक मुकाबला

मध्य प्रदेश भोपाल में 2013 में ऐसी 8 सीटें थीं, जिन पर प्रत्याशी हांफते-हांफते जीते. इन सीटों पर 1 हजार से कम वोटों के अंतर से फैसला हुआ था. इनमें 8 में से 4 सीटें आरक्षित थीं.
सियासी मुकाबलों का रोमांच भी 20-20 क्रिकेट के मुकाबलों से कम नहीं होता है. हर चुनाव में कुछ सीटें ऐसी होती हैं, जहां चंद वोट से हार-जीत का फैसला होता है.घमासान मुकाबले के बाद हार-जीत में वोटों का इतना कम अंतर सबकी सांसें अटका देता है.
मध्य प्रदेश में 2013 में ऐसी 8 सीटें थीं, जिन पर प्रत्याशी हांफते-हांफते जीते. इन सीटों पर 1 हजार से कम वोटों के अंतर से फैसला हुआ था. इनमें 8 में से 4 सीटें आरक्षित थीं.
ऐसी ही एक विधान सभा सीट थी सागर ज़िले की सुरखी सीट. ये सीट सामान्य वर्ग के लिए है. 2013 के चुनाव में बीजेपी के पारुल साहू ने कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत को सिर्फ 141 वोट से मात दी थी. पारुल साहू को 59,513 वोट मिले थे और राजपूत के खाते में 59,372 वोट पड़े थे.
ये भी पढ़ें – फिर बैठी कांग्रेस की छानबीन समिति, मैराथन बैठक में प्रत्याशियों के लिए मंथन
दूसरी थी जतारा(आरक्षित). इस विधान सभा सीट के लिए भी कांग्रेस और बीजेपी में गलाकाट मुकाबला रहा. यहां कांग्रेस, बीजेपी पर 233 वोट से भारी पड़ी थी. कांग्रेस के दिनेश कुमार अहिरवार ने बीजेपी के हरिशंकर खटीक को 233 मतों से हराया था. दिनेश कुमार को 51,149 वोट मिले थे, जबकि खटीक को 50,916 वोट से संतोष करना पड़ा था.
अब आइए सिवनी ज़िले की बरघाट सीट पर. ये भी एसटी के लिए आरक्षित है. यहां जीत-हार का फैसला 269 वोट से हुआ था.बीजेपी के कमल मर्सकोले को 77,122 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के अर्जुन सिंह के खाते में 76,853 वोट पड़े.

चौथी सीट थी मनगवां(आरक्षित).यहां बीएसपी ने अपना परचम फहराया लेकिन महज़ 275 वोटों के अंतर से. बसपा की शीला त्यागी ने बीजेपी की पन्नाबाई प्रजापति को 275 वोट से हराया था. शीला त्यागी को 40,349 वोट मिले थे, वहीं पन्नाबाई प्रजापति के खाते में 40,074 वोट पड़े थे.
सरदारपुर (आरक्षित) सीट पर बीजेपी के वेलसिंह भूरिया महज़ 529 वोटों से जीत पाए थे. वेलसिंह ने 60,192 हासिल करते हुए प्रताप ग्रेवाल को हराया था. प्रताप ग्रेवाल को 59,663 वोट मिले थे.
सीहोर ज़िले की इछावर सीट पर भी गला काट मुकाबला रहा. सामान्य वर्ग की इस सीट पर कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल ने बीजेपी के करण सिंह को 744 मतों से हराया था. शैलेंद्र को 74,704 वोट मिले थे, जबकि करण सिंह की विजय 73,960 मतों पर थम गई थी.
जबलपुर पश्चिम की सामान्य वर्ग की सीट पर कांग्रेस के तरुण भनोत ने बीजेपी के हरेंद्रजीत सिंह बब्बू को 923 वोट से मात दी थी. भनोत को 62,668 वोट मिले थे, जबकि सिंह के खाते में 61,745 वोट गए थे.
कटनी की विजय राघौगढ़ सीट पर भी मुकाबला कम दिलचस्प नहीं था. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी थे संजय पाठक जो अब दल बदलकर बीजेपी में चले गए हैं और शिवराज सरकार में मंत्री हैं. पाठक सिर्फ 929 वोटों से जीते थे. उन्होंने बीजेपी की पदमा शुक्ला को हराया था. पद्मा शुक्ला हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं.

 

74 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post