March 29, 2024 8:35 pm

swatantraindialive7

सिहावल एस.डी.एम. की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन करते हुए 30 से अधिक वाहनों को किया जप्त।

सिहावल एस.डी.एम. की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन करते हुए 30 से अधिक वाहनों को किया जप्त।

म.प्र. सीधी जिला अन्तर्गत सिहावल एस.डी.एम. आर.के. सिन्हा ने अवैध रेत उत्खनन पर शक्ती बरतते हुए अवैध रेत उत्खनन में लगे 30 से अधिक वाहनों को धर दबोचा। इन वाहनों में न तो कोई अनुमति थी न ही कोई टी.पी. मिली हैं। सिहावल एस.डी.एम. के इस बड़ी कार्यवाही से जिले के रेत माफियाओं में मचा हड़कम्प। अवैध रेत उत्खनन में पकड़े गए वाहनों को बहरी थाने को सुपुर्द किया हैं।
एस.डी.एम. सिहावल ने बताया है कि अवैध रेत उत्खनन में वाहनों को जप्त किया गया हैं। अभी तक वाहन मालिकों द्वारा कोई अनुमति टी.पी. नहीं दिखाई गयी हैं कार्यवाही जारी हैं।

207 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post