March 29, 2024 7:29 am

swatantraindialive7

करोड़ों रुपये के लागत से बने नलकूप हो रहे बेकार

करोड़ों रुपये के लागत से बने नलकूप हो रहे बेकार

बिहार जिला बेतिया नौतन प्रखंड के गहरी कोठी गाव के गहरी मन नदी के किनारे किसानो के खेतों के सिचाई के लिए बने नलकूप आज अपनी हालत पर आसू बहा रहा है बता दें कि कभी इस विधान सभा से केदारनाथ पाण्डेय चुनाव जीते तथा विहार के मुख्यमंत्री भी बने अपने सासन काल में जिले के सबसे पिछड़े इलका नौतन में सडकें बनी तथा किसानो के खेतों के सिचाई के लिए गहरी कोठी जगदिशपुर आदि जगहो पर नलकूप का निमार्ण करया गया तथा करोडो रुपया खर्च करके किसानों के खेतों तक नलकूप की पाइप लाइन की जाल बिछाया गया पर ताजूब की बात है जब से इस योजना में काम हुआ अभी तक किसानो खेतो में इस नलकूप से सिचाई नहीं हो सका है तथा खेतो बिछे पाइपलाइन न जाने कहा चली गई है तथा वही नलकूप भवन को अतिक्रमण कर कितने लोग अपना रहने का अशियना बना लिये हैं पर अभी तक इस पर न प्रसासन ध्यान दे रही न सरकार के प्रतिनिधि इन्हें तो सिर्फ जनता से कोरा आश्वासन जो देना है अभी भी किसान अपने खेतों के सिचाई के लिए पमपिसेट पर निर्भर रहना पड़ता है आखिर कार विकास पुरुष नितिश जी शासन काल में भी इन किसानो की समस्या कोई सुनने वाला नहीं वही स्थानीय समाजसेवी पुनयदेव प्रसाद दिनेश कुशवाहा उधोसिह ने राज्य सरकार से बन्द पडे नलकूप को चालू कराने की मांग है

125 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post