April 24, 2024 12:18 am

swatantraindialive7

कमिश्नर का चला डंडा कई डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस…

कमिश्नर का चला डंडा कई डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस…

मध्य प्रदेश जिला शहडोल -: कमिश्नर शहडोल संभाग जे. के. जैन के निर्देश पर प्रभारी डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ. तिड़के, अपर कलेक्टर शहडोल अशोक कुमार ओहरी एवं उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग दिलीप पांडे के संयुक्त दल ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल का प्रातः 11.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सयुक्त निरीक्षण दल द्वारा जिला चिकित्सालय के ओपीडी कक्षो का निरीक्षण किया गया। उक्त कक्षो में चिकित्सक उपस्थित पाये गये। तत्पाश्चात जिला चिकित्सा की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। पंजी में माह अक्टूबर 2018 के उपस्थिति पंजी में सिविल सर्जन सहित 29 डॉक्टरो का नाम दर्ज किया हुआ है। जिसमें 15 डॉक्टर पंजी में अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थि चिकित्सकों में बी.डी. सोनवानी, डॉ.जी.सी.मोटवानी, डॉ. सुनील स्थापक, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डॉ. राजा शीतलानी, डॉ. ममता जगतपाल, डॉक्टर बी.आर. प्रजापति, डॉ. मनोज जायसवाल, डॉ. अर्चना नामदेव, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. सुनील हथगेल, डॉ. पूजा विसनदासनी, डॉ. रेखा कारखूर, डॉ. अदित्य द्विवेदी शामिल है। अनुपस्थित डॉक्टरो के संबंध में सिविल सर्जन से अवकाश आवेदन पत्र मांगा गया तो उनके द्वारा दल को अवगत कराया गया कि अवकाश आवेदन पत्र उनके नहीं है तथा उक्त डॉक्टर उपस्थित हैं आएंगे, उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित चिकित्सकों के काला में क्रश लगाए गए एवं पंजी में हस्ताक्षर किया गया। निरीक्षण दल ने तदुपरांत मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार एवं डॉ. अभिषेक गौर अनुपस्थित पाए गए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉक्टर अनुराग केसरवानी, डॉक्टर अवतार कृष्ण जय सिंघानी, डॉक्टर नमन अवस्थी, डॉ. मधु सौरभ भी अनुपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज में डेपुटेशन पर फैकल्टी पदस्थ है। जिसमें से 12 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित चिकित्सकों में डॉक्टर सुशांत स्वरूप दास, असिस्टेंट प्रोफेसर एनाटॉमी प्रतिभा यादव, ट्विटर फिजियोलॉजी डॉ. अरुण जैन, एसोसिएट प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रकाश चौरे असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन, कपिल देव आर्य असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. मुकेश शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल सर्जरी, डॉ. अविनाश गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, सोनल कुलश्रेष्ठ प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग, प्रिती वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्त्री रोग विभाग, रसपाल सिंह गिल असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया, इंद्र कुमार बाथम एसोसिएट प्रोफेसर रेडियोडायग्नोसिस एवं डॉ. राजेश सिंह बघेल एसोसिएट प्रोफेसर रेडियोडायग्नोसिस अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित चिकित्सकों के अवकाश आवेदन पत्र मांगे गए जो उपलब्ध नहीं कराए गए। निरीक्षण दल ने आवश्यक कार्रवाई हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग को प्रस्तुत कर दिया है।

139 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post