April 20, 2024 6:52 pm

swatantraindialive7

एशिया प्रसिद्ध हजारी पशु मेंला सिर्फ नाम का ही

एशिया प्रसिद्ध हजारी पशु मेंला सिर्फ नाम का ही

बिहार जिला बेतिया हजारी पशु मेला जो कभी पशुओं के खरीद बिक्री करने के लिए सोनपुरपशु मेला के बाद इसका स्थान आता था तथा इस मेले में बैल हाथी धोडा गाय आदि पशु की चाह रखने वाले किसान यूपी नेपाल बंगाल झारखंड आदि जगहों से आते तथा अपने पसदीदा पशुओं की खरीदारी करते इतना ही नहीं मेले में आने वाले किसानों के लिए नाच नौटकी इत्यादि आते थे जहां यह मेला नवरात्र से प्रारंभ होकर छठ पूजा तक रहता था परंतु विगत दो चार साल से इस मेले में एक भी पशु नहीं आ रहे तथा वहीं हजारी पशु मेला की भूमि का अतिक्रमण दिन प्रति दिन होना तो एक तरफ नगर परिषद् द्ररा कचरे का जमवडा लगया जाना बता दें कि प्रती वर्ष मेले लाखो की राजसव भी आता था परंतु प्रसासनिक उदासीनता के कारण यह मेला अब इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गया है अगर समय रहते इस धयान सरकार नहीं देती है तो इसके बाकी भूखंड पर भी अतिक्रमणकारियो का कब्जा हो जायेगा अब देखना है कि राजप्रबधक तथा सरकार अपने धरोहरों की रक्षा कर पाते हैं कि नहीं

221 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post