April 23, 2024 12:15 pm

swatantraindialive7

आज मडुवाडीह रहेगी रद्द और वैशाली समेत आठ ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से

आज मडुवाडीह रहेगी रद्द और वैशाली समेत आठ ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से

बिहार मुजफ्फरपुर
गोरखपुर कैंट व कुसुम्ही स्टेशन के बीच सब वे निर्माण कार्य को लेकर वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

24 व 28 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली अप वैशाली, दरभंगा से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, 23 व 27 अक्टूबर को कटिहार से चलने वाली आम्रपाली, 28 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली मौर्यध्वज व सहरसा से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस सीवान-भटनी-गोरखपुर के बदले सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। 23 अक्टूबर को अमृतसर से चलने वाली शहीद एक्सप्रेस, 23 व 27 अक्टूबर को काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस और 28 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर-भटनी-सीवान के बदले गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।

*मडुआडीह एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी सवारी ट्रेनें रहेंगी रद्द*

गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 157 स्पेशल पर सब-वे निर्माण कार्य के कारण मडुआडीह एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी सवारी ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही आठ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित व पांच नियंत्रित होकर चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सूची जारी कर दी।

*ये ट्रेनें रहेंगी रद*

-24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से मंडुआडीह जाने वाली अप व डाउन मंडुआडीह एक्सप्रेस।
-24 से 29 अक्टूबर तक गोरखपुर नरकटियागंज जाने वाली 55080 व 55029 सवारी ट्रेन, गोरखपुर बेतिया जाने वाली 55042 व 55079 सवारी ट्रेन, नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली 55073 सवारी ट्रेन व 28 अक्टूबर को गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली 55074 सवारी ट्रेन।

-24 से 28 अक्टूबर तक गोरखपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली 55119 सवारी ट्रेन, सिवान से गोरखपुर जाने वाली 55075 व 55076 सवारी ट्रेन।
मार्ग परिवर्तित
-23 अक्टूबर को अमृतसर जयनगर जाने वाली 14674 शहीद एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग गोरखपुर भटनी सिवान के बदले गोरखपुर कप्तानगंज थार्वे, सिवान होकर चलेगी।
– 23 व 27 अक्टूबर को काठगोदाम से चलने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग गोरखपुर भटनी, सिवान के बदले गोरखपुर-कप्तानगंज थार्वे सिवान होकर चलेगी।
– 23 व 27 अक्टूबर को कटिहार अमृतसर जाने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी गोरखपुर के बदले सिवान-थार्वे-कप्तानगंज होकर चलेगी।
-24 एवं 28 अक्टूबर को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के बदले सिवान-थार्वे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर जाएगी।
-24 एवं 28 अक्टूबर को बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के बदले सिवान थार्वे-कप्तानगंज गोरखपुर होकर जाएगी।
-28 अक्टूबर को गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस व सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस वर्तमान मार्ग गोरखपुर-भटनी-सिवान के बदले गोरखपुर-कप्तानगंज-थार्वे गोरखपुर होकर जाएगी।
नियंत्रित होकर चलेंगी कई ट्रेनें
-24 एवं 28 अक्टूबर को हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस 160 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।
-24 एवं 28 अक्टूबर को हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 145 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।
-24 अक्टूबर को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस

196 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post