April 24, 2024 7:19 pm

swatantraindialive7

*सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों की कमान संभालेंगे आप प्रवक्ता रामचरण सोनी!*

*सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों की कमान संभालेंगे आप प्रवक्ता रामचरण सोनी!*

मध्यप्रदेश सीधी जिला आम आदमी पार्टी के लोकसभा मीडिया प्रभारी एवं कैम्पैनिगं मैनेजर इन्जीनियर विवेक सोनी ने बताया कि सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों की चुनाव प्रचार की कमान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राम चरण सोनी संभालेंगे! अपनी जारी विज्ञप्ति में विवेक ने कहा कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में विकल्प के रूप में है आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कमर कस कर तैयार है हम प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ेंगे जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा है और जनता के हितों के लिए बिजली हाफ पानी माफ एवं बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के सुविधाओं के साथ साथ किसान भाइयों को ₹50000 हेक्टेयर का मुआवजा देने का सराहनीय कार्य दिल्ली में कर दिखाया है उसी तरह मध्य प्रदेश में भी सारी सुविधाओं को लागू किया जाएगा और मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाया जाएगा!

*सीधी विधानसभा के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम विशाल विश्वकर्मा है!* *राम चरण सोनी*

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रामचरण सोनी कहां की भारतीय जनता पार्टी ने सीधी विधानसभा के अंदर केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार किया अगर हम बात करें सीधी जिले में पानी टैंकरों की तो उनमें भी बड़ी अनियमितता पाई गई है जिस टैंकर की कीमत महज ₹70000 है उस टैंकर को भारतीय जनता पार्टी ने 135000 में बनवाया है दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो सीधी विधानसभा के अंदर जो यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए हैं उनमें भी बड़ी अनियमितता पाई गई है जिस यात्री प्रतीक्षालय को बनाने में ज्यादा से ज्यादा लागत 25 से ₹30000 लगी होगी उस यात्री प्रतीक्षालय को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने 354000 में बनवाया है आज तक सीधी विधानसभा के अंदर कोई विकास के कार्य नहीं किए गए सीधी विधानसभा के अंदर अगर बात शहर की की जाए तो सीधी नगर पालिका अध्यक्ष भी भारतीय जनता पार्टी के हैं इसके बावजूद भी सीधी का विकास नहीं हो पा रहा यहां सिर्फ और सिर्फ क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला हो जाता है लेकिन विकास के एक भी कार्य नहीं हो पाते स्वच्छता अभियान के बड़े बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावे ग्राउंड स्तर पर खोखले हैं आज अगर देखा जाए तो सीधी शहर के अंदर महिलाओं के लिए प्रसाधन की कोई व्यवस्था नहीं है पूरे नगर पालिका क्षेत्र के अंदर नालियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है पानी निकलने तक की जगह नहीं है बजबजाती हुई नालियां है चारों ओर गंदगी का माहौल है! रामचरण सोनी ने कहा कि अगर आप अपने बच्चों का अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य बदलना चाहते हैं तो बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए बिजली के दाम आधे पाना चाहते हैं तो आपके सामने आम आदमी
पार्टी विकल्प के रूप में है अगर आप भ्रष्टाचार से निजात और व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी का साथ आयें आम आदमी पार्टी ने आप सबके बीच राम विशाल विश्वकर्मा को विकल्प के रूप में चुना है!

245 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post