March 29, 2024 5:04 pm

swatantraindialive7

*न्यायालय की आड़ में सरकार भू माफियाओं अपराधियों के पक्ष में गरीबों को सेलिंग से फाजिल बेनामी जमीन से बेदखल कर रही है* –

*न्यायालय की आड़ में सरकार भू माफियाओं अपराधियों के पक्ष में गरीबों को सेलिंग से फाजिल बेनामी जमीन से बेदखल कर रही है* –

बिहार _अंचल कार्यालय से लेकर जिला भूमि उप समाहर्ता कार्यालय तक लगा रहता है फर्जी कागजात बनाकर गरीबों को बेदखल की करवाई में_
*29-30-31 अक्टूबर को पूरे जिले में होगा जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गरीबों दलितों की बेदखली के खिलाफ पुतला दहन और प्रतिवाद मार्च का कार्यक्रम*
_हर गरीब दलित बस्ती में होगा प्रतिवाद सभा_ बेतिया,27 अक्टूबर, आज मैनाटांड़ के चिउटहा में सैकड़ो पुलिस बल के साथ 28 फर्जी लोगों के नाम से सेलिंग से फाजिल बेनामी जमीन को गरीबो को पर्चा देने के बदले नीतीश सरकार की पुलिस प्रशासन गुंडों अपराधियों के साथ मिल कर बेदखली अभियान चला रही है, जबकि चिउटहा में 30 वर्षों से अधिक समय से गरीब मुसहर महादलित परिवारों का जमीन पर अधिकार रहा है, नीतीश सरकार और जिला पदाधिकारी के निर्देश में अंचलाधिकारी से लेकर जिला भूमि उप समाहर्ता कार्यालय तक गरीबों को सेलिंग से फाजिल बेनामी गैरमजरूआ जमीन से बेदखल करने के लिए फर्जी कानूनी आधार बनाने में लगा रहता है, और अंत में उसी आधार पर कोर्ट का बहाना बनाकर गरीबों को उजाला जाता है,इसके पहले सिंहपुर,बरवा परसौनी में भी इसी तरह का अभियान सरकार चला चुकी है उक्त ब्यान भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारी पुलिस बल का प्रयोग कर गरीबो को बेदखल करने की कार्यवाही चल रही है।उससे लगता है कि नीतीश सरकार गुंडो के राज में तब्दील हो गईं है, उन्होंने कहा कि बेदखल करने की कार्यवाही से एक दिन पहले चिउटहा से तीन माले कार्यकर्ताओ को फर्जी मुकदमा में गिरफ्तारी किया गया है,सरकार और जिला प्रशासन की एकतरफा कारवाही से साफ हो गया है कि सरकार गरीबो, दलितों,महादलितों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है,इस लिए माले नेता ने गरीबो दलितों को आह्वान करते हुए कहा कि पूरे जिले में 29-30-31 अक्टूबर यानी तीन दिवसीय प्रतिवाद दिवस का कार्यक्रम होगा, जिसमें डीएम और सीएम का पुतला दहन और प्रतिवाद मार्च कर सभा किया जाएगा,जो तमाम छोटे-बड़े बाजारों और सैकड़ो गांवो में किया जाएगा।

182 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post