March 28, 2024 6:30 pm

swatantraindialive7

मतदाता जागरूकता के तहत् संभाग स्तरीय लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता के तहत् संभाग स्तरीय लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आशीष नामदेव संवाददाता शहडोल स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन

शहडोल 27 अक्टूबर 2018- कमिष्नर शहडोल संभाग जे.के जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज स्थानीय मानस भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् संभाग स्तरीय लोकगीत गायन एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अषोक कुमार ओहरी, समन्वय सर्वषिक्षा मदन त्रिपाठी, सहायक संचालक षिक्षा बी.डी. पाठक सहित षिक्षा विभाग के अधिकारी एवं संभाग से आये अनेक विद्यालयों के प्राचार्य, षिक्षक एवं छात्र-छात्रायंे तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का कमिष्नर जे.के जैन ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया एवं शासकीय सज्जन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया के छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत लोकगीत ‘‘योग्य व्यक्ति को चुनकर नया इतिहास बनाना है, जागरूक मतदाताओं को मतदान के लिये जाना है’’ की प्रस्तुति दी। विवेक हायर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल शहडोल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में ‘‘करे राष्ट्र को जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान’’ तथा ‘‘दे दो खबर गांव-गांव में, मतदान करें सब निकै जान के’’ का गायन महिला समिति शहडोल द्वारा लोकतंत्र का पावन त्यौहार की थीम पर ‘‘चलो सब साथ चलेगें, अपना मतदान करेगें’’, भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल द्वारा आओ मिलकर की थीम पर ‘‘लोकतंत्र की यही पुकार, वोट डालना अबकी बार’’ की मनमोहन प्रस्तुति दी गई।
इसी प्रकार महारानी लक्ष्मी बाई क.हा.से. स्कूल द्वारा बघेली भाषा में ‘‘सबसे सुन्दर सबसे निकहा, लोकतंत्र त्यौहार है’’, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा द्वारा छत्तीसगढ़ी, टाईम पब्लिक स्कूल द्वारा कजरी गीत की थीम पर, ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 द्वारा मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत मनमोहन गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने छात्राओं का तालियाें के माध्यम से उत्साहवर्धन कर सराहना की।

170 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post