March 29, 2024 7:12 am

swatantraindialive7

अपने पापों को छिपाने के लिए भाजपा कर रही है युवा टाउन हॉल का आयोजन- दीपू

अपने पापों को छिपाने के लिए भाजपा कर रही है युवा टाउन हॉल का आयोजन- दीपू

मध्य प्रदेश जिला सीधी- कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय भाजपा द्वारा किए जा रहे युवा टाउन हाल के आयोजन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे युवाओं को गुमराह कर झूठे सपने दिखाने वाला चुनावी हथकंडा करार दिया है | जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहां की भाजपा सरकार के कुशासन एवं जन विरोधी नीतियों की वजह से हर साल प्रदेश में युवा बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हुआ है |और आज यह स्थिति है कि प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगार बैठे हैं |उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश युवाओं की आत्महत्या के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है |उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्षों में 18 74 और वर्ष 2016 में 580 युवाओं ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की है तथा पिछले 13 वर्षों में भाजपा सरकार के गुनाहो एवं पापों की वजह से बेरोजगारी के कारण मध्यप्रदेश में आत्महत्या ओं की घटनाओं में 20 गुना की वृद्धि हुई है| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विगत 4 अगस्त को भी चुनावी समय में भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को गुमराह करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया था जिसमें सरकार 2 लाख 84 हजार युवाओं को नौकरी देने का दावा किया था| अब सरकार अपने इस युवा टाउन हाल आयोजन में युवाओं को बताएं की अब तक किन किन सरकारी विभागों एवं कंपनियों में आज तक कितने युवाओं को रोजगार दिया गया |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश का युवा सारी हकीकत जानता है वह भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा पूरी तरह से समझ चुका है वह यह भी जानता है कि पिछले 15 वर्ष तक युवाओं को जानबूझकर बेरोजगार रखने वाली भाजपा चुनाव से 1 माह पूर्व अपने पापों एवं निकम्मे पन को छिपाने के लिए इस तरह के आयोजन कर सिर्फ उन्हें गुमराह करने वालों के सपने दिखाने के लिए कर रही है| कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि अब युवा भाजपा के बहकावे में आने वाला नहीं है बल्कि वह इस बार इनको सबक सिखाने के मूड में है|

84 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post