March 29, 2024 7:03 pm

swatantraindialive7

* कलेक्टर हटाओ- ग़रीब बचाओ नारे के साथ चलेगा गांव गांव में अभियान -भाकपा माले*

* कलेक्टर हटाओ- ग़रीब बचाओ नारे के साथ चलेगा गांव गांव में अभियान -भाकपा माले*

_गरीब दलित विरोधी काले कारनामों से कुख्यात हो चुकी है भाजपा जदयू की नीतीश सरकार भाकपा माले_
*जिला समाहर्ता के नेतृत्व में पश्चिमी चंपारण का भू राजस्व विभाग बन गया है बड़े सामंतो और भू माफियाओं के पक्ष में फर्जी कागजात बनाने वाला विभाग भाकपा माले*
_चिउटहा में भूमाफिया अपराधियों के पक्ष में गरीबों को बेदखली के खिलाफ भाकपा माले के तीन दिवसीय प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा माले ने किया डीएम- सीएम का पुतला दहन_ बेतिया 28 अक्टूबर, _मैनाटांड़ के चिउटहा गांव में जिला प्रशासन द्वारा गरीबों को जमीन से बेदखल करने के खिलाफ भाकपा माले ने तीन दिवसीय प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत बेतिया के शोभा बाबू चौक पर डीएम सीएम का पुतला सैकड़ों गरीबों दलितों ने फूंका उक्त कार्यक्रम के दौरान गरीब- दलित विरोधी डीएम हटाओ गरीब बचाओ, जमीन गरीबों की दाखिल खारिज गुंडों माफियाओं की नहीं चलेगा,नही चलेगा, भू माफियाओं के पक्ष में फर्जी कागजात बनाने वाला डीएम मुर्दाबाद, गरीबों को जमीन से बेदखल करने वाली भाजपा -जदयू सरकार मुर्दाबाद, गरीब – दलित विरोधी डीएम- सीएम होश में आओ, जैसे कई नारे लगाए जा रहे थे उस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा गरीबों को बेदखल करने का कोई फैसला नहीं है। इसके पूर्व के जिलाधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले के आलोक में सुनवाई करते हुए सिविल कोर्ट जाने का आदेश दिया था तथा गरीबो को बेदखल करने पर रोक लगाया था। जिस जमीन से कल गरीबों को बेदखल किया गया है उस जमीन का कागजात भी भू माफियाओं,अपराधियों के नाम नहीं है, जमीन सीलिंग से फाजिल,बेनामी है। कुछ फर्जी लोगों के नाम पर जमीन 1985 से पहले रही है उन नामों के व्यक्ति का भी कभी धरती पर पता नहीं पाए गए है। जबकि कई का पता चिउटहा गांव ही दिया गया था इस तरह डीएम को गरीबों को जो 30 वर्षों से अधिक समय से जमीन से अपनी जीविका चला रहे थे उनको पर्चा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने भू माफियाओं, गांजा तस्करों, बड़े गैंगस्टरो के पक्ष में काम किया है। माले नेताओं ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि वर्तमान डीएम निलेश रामचंद्र देवरे के नेतृत्व में पूरे जिला का भू राजस्व विभाग बड़े-बड़े सामंतों भू माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से जमीन संबंधी कागजात बनाने में लगा है। मैनाटांड़ सिंहपुर,वेलाव टोली,पकुहवा,बरवा परसौनी,गौनाहा के धमाउरा, सीकटा के मंगलपुर, एकडरी मझौलिया के भरवलिया,बगहा के हरदी नदवा आदि सैकड़ों गांव में सेलिंग से फाजिल जमीन से गरीबों को बेदखल करने के लिए डीएम के नेतृत्व में साजिश चल रही है। अंचल कार्यालयों पर राज्य सरकार के मंत्री के दबाव में गलत कागजातों का निर्माण करा रहे हैं। और उसी के आधार पर न्यायालय द्वारा गरीबों को बेदखली करने का फैसला सुनाया जा रहा है। वक्ताओं ने इसे पूरे देश में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूमि अधिकरण और लाखों लाख दलित आदिवासियों आमजन के विस्थापन की त्रासदी की कड़ी के रूप में बताते हुए कहा कि भाजपा जदयू की सरकार बिहार सरकार उसी नक्शे कदम पर बढ़ रही है बेतिया में बुलडोजर से गरीबों के घर तोड़ा जाता है तो अगला निशाना बाल्मिकीनगर बनाया जा रहा है। गांव देहात से गरीबों की खेती की जमीन से बेदखल किया जा रहा है । गरीबों को भूमि से बेदखल के मामले में भाजपा की सरकार कुख्यात हो चुकी है। हरिनगर चीनी मिल और भैरोगंज आदि जगहों पर 800 सीलिंग की जमीन के बंटवारे को सरकार ने रोक रखा है। माले नेताओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ चंपारण के सैकड़ों गांव में और चौराहों पर तीन दिवसीय डीएम -सीएम का पुतला दहन प्रतिवाद सभा का कार्यक्रम होगा आगे इस अभियान को बढ़ाने की भी घोषणा की गई।इस कार्यक्रम में इनौस के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी,माले नेता रिखी साह, सम्भू राम,सम्भू कुशवाहा,सोना मुसमत,सतन साह, बिनोद कुशवाहा,भगत सिंह युवा विग्रेड के जिला सचिव राजन पटेल आदि नेताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया_।

191 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post