March 29, 2024 12:36 am

swatantraindialive7

भाजपा को भुगतना पड़ेगा सीधी की उपेक्षा का परिणाम- कांग्रेस

भाजपा को भुगतना पड़ेगा सीधी की उपेक्षा का परिणाम- कांग्रेस
—————————————-
मध्य प्रदेश जिला सीधी– कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर सीधी जिले के विकास में घोर उपेक्षा एवं सौतेला पन का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सीधी जिले की उपेक्षा का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा |जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्षों के लंबे शासनकाल के दौरान सीधी जिले के विकास के लिए ऐसा कोई एक भी कार्य नहीं किया गया है जिसके आधार पर वह जनता से वोट मांगने का साहस कर सकें |उन्होंने कहा कि 2007 में जब भाजपा का तत्कालीन सीधी सांसद चंद्र प्रताप सिंह लोकसभा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे और उनकी सदस्यता समाप्त हो जाने के कारण सीधी लोकसभा में उपचुनाव हुआ था |उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी सरकारी ताकत भाजपा को जिताने में लगा दिए थे साथ ही सीधी को गोद लेने सहित विकास के बड़े बड़े वादे किए थे |लेकिन सीधी की जनता उनके जुमले एवं झांसे में ना आकर भाजपा को पराजित कर कांग्रेश के मानिक सिंह को सांसद चुन लिया था| तब से शिवराज सिंह सीधी की जनता से घृणा एवं नफरत करने लगे और सीधी को कमजोर करने के लिए एवं जनता को परेशान करने के लिए षड्यंत्र करने लगे | जिसकी शुरुआत उन्होंने सीधी का विभाजन कर दो टुकड़े कर दिए इसके बाद सीधी जिले में पहले से संचालित दर्जनों लोक महत्व के कार्यालय सीधी जिले से हटाकर सिंगरौली जिले भेज दिए तथा सीधी का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध करके जनता से हार का बदला लेने लगे| कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि सीधी जिले का विकास रोकने के लिए ही भाजपा सीधी से किसी विधायक को आज तक मंत्री नहीं बनाया |कांग्रेस प्रवक्ता दीपू ने आगे कहा कि भाजपा के विधायक सांसद भी अपनी ही सरकार से जिले का विकास कार्य कराने में पूरी तरह से निकम्मा साबित रहे हैं |भाजपा के सांसद विधायक के नकारा पन के चलते ही आज सीधी के लोग मूलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं |उन्होंने कहा कि सीधी का इकलौता जिला चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूस रहा है |ऑपरेशन थिएटर में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से ताला लटक रहा है |सीटी स्कैन सेंटर में ना कोई डॉक्टर है ना कोई कर्मचारी बल्कि वह लूट का अड्डा बना हुआ है |सीधी का ला कॉलेज भाजपा सरकार बनने के बाद बंद हो गया |भ्रष्टाचार चरम पर है| नौकरशाही बेलगाम हो गई है| कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि दिनदहाड़े हत्या एवं लूट हो रही है |पूरा जिला अपराधियों का अभयारण्य बन गया है |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने कुकर्मो एवं जिले की उपेक्षा का परिणाम हर हाल में भुगतना पड़ेगा |

112 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post