April 24, 2024 3:07 pm

swatantraindialive7

रामपुर पुलिस ने घर में घुसकर लूटे 20 हजार एवं महिलाओं के साथ की अभद्रता

रामपुर पुलिस ने घर में घुसकर लूटे 20 हजार एवं महिलाओं के साथ की अभद्रता

राहुल सिंह गहरवार प्रधान संपादक स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सीधी जिला अंतर्गत रामपुर नैकिन थाना में पुलिस की दादागिरी का एक मामला फिर सामने आया है,जहाँ पुलिस ने एक सेवनिर्वित्त शिक्षक के घर मे रात दो बजे जाकर घर की महिलाओं के साथ गाली गलौच ओर बीस हजार रुपये आलमारी से निकाल कर फरियादी को धमकी दी है,जिसे लेकर आज पीड़ित परिजन पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुँचे,पुलिस अधिकारी ने जांच का भरोसा दिलाया।

सीधी के रामपुर नैकिन पुलिस थाना प्रभारी राजेश पांडेय की एक करतूत सामने आई है,जहाँ रात के दो बजे एक द्वेवेदी परिवार के घर मे घुस कर महिलाओ के साथ धक्का मुक्की ओर गाली गलौच कर आलमारी से बीस हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है,पीड़ित शिक्षक गणेश,द्वेवेदी, ने बताया कि घटना एक सप्ताह पहले की है जहाँ इलाज कराने के लिए जबलपुर गया हुआ था,तभी रात करीब दो बजे थाना प्रभारी ओर उनके साथ 10-12 सिपाही बंदूक लेकर घर पहुँचे,जहाँ दरवाजे में दस्तक दी,लेकिन महिलाओं ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया जिस पर पुलिस ने बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे,वही शिक्षक के भतीजे रोहित द्वेवेदी का भी आरोप है कि पहले पुलिस उनके चाचा गणेश द्वेवेदी के घर पहुचीं फिर मेरे घर मे घुस गई और माँ बहिन के साथ बदसलूकी करने लगी,ओर बहिन की आलमारी में रखे 20 हजार रुपये लेकर रोहित को भी थाना ले आयी जहाँ तीन दिन तक पुलिस थाना में बैठा कर 40 हजार रुपये यह कह कर मांगने लगी कि जब तक तुम 40 हजार रुपये नही लाओगे तब तक तुम्हे नही छोड़ेंगे,पीड़ित ने जिसकी शिकायत 26 अक्टूबर को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी लेकिन थाना प्रभारी पर कोई कार्यवाही नही की गई,जिस पर अब थाना प्रभारी फोन कर धमकी दे रहे है और कह रहे है कि तुम्हे किसी लंबे मामले में फंसाना पड़ेगा तब तुम्हारी हेकड़ी निकलेगी।

*गणेश द्वेवेदी पीड़ित सेवा निरावृत शिक्षक*
*रोहित द्वेवेदी पीड़ित*
वहीं थाना प्रभारी की इस दादागिरी से परेशान पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुँचे,जहाँ पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक ने पीड़ितों को जांच का भरोसा दिलाया।

*सूर्यकांत शर्माअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी की सफाई*

बहरहाल रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के विवादित मामले सामने आते रहते है अभी हाल ही मैं पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला थमा भी नही था कि फिर एक सभ्य परिवार के साथ वर्दी का रौब दिखा कर घर से बीस हजार रुपये लूटने ओर महिलाओ के साथ बदसलूकी का यह मामला सामने आया है जहाँ देखने वाली बात होगी कि वर्दी की धौस दिखाने बाले इस थाना प्रभारी पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

154 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post