April 24, 2024 3:32 pm

swatantraindialive7

भाजपा सरकार ने खाद के दाम बढ़ाकर किसानों की तोड़ी कमर– दीपू

भाजपा सरकार ने खाद के दाम बढ़ाकर किसानों की तोड़ी कमर– दीपू

मध्य प्रदेश जिला सीधी- प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए खाद के दामों पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे किसान विरोधी निर्णय करा दिया है |जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार पहले से ही प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसल एवं कर्ज के बोझ से दवे आत्महत्या कर रहे किसानों को राहत देने के बजाय रवि की बोनी के समय अचानक से खाद का दाम बढ़ाकर उनकी कमर तोड़ कर रख दी है |कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माह जून में 12 सौ प्रति बोरी बिकने वाला डी ए पी खाद आज 15 सौ रुपए प्रति बोरी बिक रहा है |इसी तरह से ₹624 प्रति बोरी बिकने वाला एम ओ पी ₹950 प्रति बोरी किसानों को मिल रहा है |उन्होंने कहा कि खाद के दाम बढ़ने से खेती का लागत मूल्य लगभग 15 सो रुपए प्रति एकड़ तक बढ़ गया है |कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खाद पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी पहले ही घटाकर अपने किसान विरोधी मानसिकता का संकेत दे दिया था |और अब प्रदेश की शिवराज सरकार खाद के दामों में अचानक से बेतहाशा वृद्धि कर एक तरह से किसानों की कमर तोड़कर रख दी है| कांग्रेस प्रवक्ता ने एक सरकारी आंकड़ा का हवाला देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से पिछले 15 वर्षों में लगभग 50 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है |और लगभग 60 फ़ीसदी से अधिक किसानों ने खेती का धंधा छोड़ कर रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन कर गए हैं |कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने उनकी खुशामद करने में तो बहुत दिलचस्पी दिखाती है लेकिन देश के अन्नदाता जो रात दिन हाड तोड़ मेहनत करके देश का भरण पोषण करता है उसकी कर्ज माफी एवं अन्य सहायता देने के समय मौन क्यों हो जाती है

97 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post