March 29, 2024 12:10 pm

swatantraindialive7

*18 विधानसभा में प्रथम चरण के मतदान में 76.28 प्रतिशत वोट पड़े*

*18 विधानसभा में प्रथम चरण के मतदान में 76.28 प्रतिशत वोट पड़े*

*रायपुर:-* प्रथम चरण के 18 सीटों में हुए मतदान में 76.28 प्रतिशत वोट पड़े है। वही अभी भी 7 टीम वापस नही आई है। उनके आने पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष 0.5 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। वहीं अभी भी 7 टीमें वापस नहीं लौटी है। उन्होंने बताया कि इस बार पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किए है।

*जाने कहाँ पड़े कितने वोट-*

1.खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 75.10 प्रतिशत
2. डोंगरगढ़ में 82.53 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 73.40 प्रतिशत
3. राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 75.40 प्रतिशत
4. डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 75.00 प्रतिशत
5. खुज्जी में 84.48 में प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 72.50 प्रतिशत
6. मोहला मानपुर में 80 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 69.40 प्रतिशत
7. अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 60.70 प्रतिशत
8. भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 63.90 प्रतिशत
9. कांकेर में 78.54 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 66.20 प्रतिशत
10. केशकाल में 81.32 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 70.80 प्रतिशत
11. कोंडागांव में 82.84 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 71.30 प्रतिशत
12. नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 63.50 प्रतिशत
13. बस्तर में 83.51 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 75.60 प्रतिशत
14. जगदलपुर में 78.24 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 67.50 प्रतिशत
15. चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 66.15 प्रतिशत
16. दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 46.70 प्रतिशत
17. बीजापुर में 47.35 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 32.60 प्रतिशत
18. कोंटा में 55.30 प्रतिशत जबकि वर्ष 2014 में 29.63 प्रतिशत

149 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post