March 28, 2024 6:08 pm

swatantraindialive7

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बनाया बलात्कार एवं कुपोषण में नंबर वन- नेता प्रतिपक्ष

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बनाया बलात्कार एवं कुपोषण में नंबर वन- नेता प्रतिपक्ष
—————————————–
मध्य प्रदेश जिला सीधी- मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल आज विधानसभा क्षेत्र सीधी के कई ग्राम कुवरी जमोडी एवं कुचवाही में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी के पक्ष में चुनावी सभाएं लेकर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला| नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है |शिवराज सिंह के कुशासन भ्रष्टाचार वादाखिलाफी एवं घोटालों से पूरा प्रदेश त्रस्त है |उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह आज मध्य प्रदेश को बलात्कार कुपोषण महिला अत्याचार एवं बेरोजगारी तथा किसान आत्महत्या में देश में प्रथम स्थान पर पहुंचा दिया है| उन्होंने शिवराज सरकार पर सीधी जिले के विकास में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीधी को गोद लेने के बावजूद भी सीधी जिले के विकास में जानबूझकर रोड़ा अटकाने वाले शिवराज सिंह चौहान सीधी को विभाजित कर दो टुकड़े कर दिए |उन्होंने संबल योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 15 वर्षों तक बिजली के बिल में नोटिस देकर किसानों को जेल भेजने वाले शिवराज सिंह चौहान अब चुनाव के समय संबल योजना का शिगूफा छोड़कर भ्रम फैला रहे हैं |नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज के सभाओं से जनता का नदारत रहना सत्ता परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है |उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि आप चाहते हैं कि सीधी जिले का सन 1980 का इतिहास दोहराया जाए 5 हॉर्स पावर तक के बिजली के बिल माफ हो किसानों को कर्जे से मुक्ति मिले युवाओं को रोजगार मिले तो आप लोग सीधी सिंगरौली की सभी सातों सीट पर कांग्रेस को जिता कर सीधी का पुराना गौरव वापस प्राप्त करें| कार्यक्रम को प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बसंती देवी कोल सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया |कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह ,ज्ञान सिंह ,अरविंद तिवारी ,धर्मराज सिंह , रामा मिश्रा ,आनंद मंगल सिंह ,गोमती प्रसाद पांडे ,अरविंद तिवारी संकट लालवेन्द सिंह, विनोद विश्वकर्मा ,विनोद मिश्रा, आकाश राज पांडे ,ओंकार सिंह करचुली अंशुमान सिंह विक्रम शर्मा ,भगवान दत्त शर्मा ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आम ग्रामीण उपस्थित रहे|

187 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post